CG में मधुमक्खियों के हमले से घायल हुए स्कूली छात्र : 50 से अधिक छात्र हुए घायल, सामुदायिक केंद्र में ईलाज जारी

Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

• मधुमक्खियों के हमले से घायल हुए छात्र

नीरज अग्रवाल

लोरमी, 14 फरवरी 2022

 

 

 

मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराणा प्रताप हायर सेकेंडरी स्कूल में मधुमक्खी काटने से 50 से अधिक स्कूली बच्चे घायल हो गए। जानकारी के अनुसार स्कूल के पास ही मधुमक्खियों का झुंड था, तकरीबन दोपहर तीन बजे की यह घटना बताई जा रही है । अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने स्कूली बच्चों पर हमला किया, तब हायर सेकेंडरी स्कूल पर मौजूद 50 से अधिक बच्चे घायल हो गए जिन्हें 108 की मदद से सामुदायिक अस्पताल में लाया गया है जिनका प्राथमिक उपचार जारी है। वही इस घटना को लेकर स्कूली छात्र दिनेश राजपूत ने बताया की स्कूल परिसर में खेलने के दौरान अचानक मधुमक्खी का झुंड आ गया, जिनके हमले से 50 से अधिक बच्चे घायल हो गए जहां अफरा-तफरी के माहौल में बच्चे इधर उधर भागने लगे। जिसकी सूचना तत्काल शिक्षको को दी गई.l ।
वहीं इस घटना को लेकर महाराणा प्रताप हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य सी. एस. राजपूत ने बताया घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल 108 की मदद से बच्चों को लोरमी के सामुदायिक अस्पताल केंद्र लाया गया, जहां बच्चों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

Share
पढ़ें   कबड्डी प्रतियोगिता : कबड्डी प्रतियोगिता में जजंगिरी (भिलाई) की टीम ने मारी बाजी, 17–11 से पटेवा की टीम को किया परास्त