7 Apr 2025, Mon 5:35:07 AM
Breaking

हिंदुओं की घर वापसी : अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने फिर करवाई 250 लोगों की ‘घरवापसी’, घरवापसी करने वाले लोगों ने कहा – ‘सनातन संस्कृति से अच्छा कुछ नहीं’

प्रमोद मिश्रा

छत्तीसगढ़, 22 फरवरी 2023

धर्म जागरण समन्वय विभाग एवं आर्य समाज के तत्वावधान में माता पुजारी सम्मेलन बुढ़ीमाई धाम,चिकनीपाली के इमलीपारा ( बागबहार, जशपुर) मे 36 परिवार के 250 धर्मांतरित सदस्यों की सनातन धर्म मे वापसी हुई। अखिल भारतीय घर वापसी अभियान के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने पूजा अर्चना एवं शुद्धिकरण हवन के पश्चात उनके पैर गंगाजल से धोकर ‘घरवापसी’ कराई।

 

कार्यक्रम मे विशेष सहयोग रहा, जिनमें विष्णु देव साय, सरपंच संघ, डॉ बी एल भगत कैलाश अग्रवाल, पन्त राम भगत( वनवासी कल्याण आश्रम) सुरेंद्र बेसरा, आनंद शर्मा एवं अन्य मौजूद रहें ।


कार्यक्रम मे विशेष रूप मे आचार्य राकेश की उपस्थित रही जो की संत पदयात्रा के नेतृत्वकर्ता के रूप में हिंदुत्व की रक्षा के लिए शुरू हुए जशपुर से रायपुर पदयात्रा में निकले हैं ।

प्रबल प्रताप ने बताया कि जनजातियों के धर्मान्तरण के पीछे राष्ट्र को खंडित करने का षड्यंत्र है

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे धर्मांतरण एवं बस्तर संभाग के नारायणपुर में आदिवासी समाज के ऊपर होते मिशनरी अत्याचार से जनजातीय संस्कृति को नष्ट करने की मिशनरी माफियाओं का गहरा षड्यंत्र है। हमारे लोगों की दिनदहाड़े हत्याएँ हो रहीं है। प्रशासनिक अधिकारियों के ध्यानाकर्षण के बावजूद सरकार की निस्क्रीयता शक के दायरे में है। इसके विरोध मे पूरे हिंदू समाज को संगठित होना की नसीहत देते हुए प्रबल प्रताप ने कहा अगर सनातनी एक नहीं हुए तो देश टूट जायेगा ।

Share
पढ़ें   एशिया की सबसे बड़ी नहर की हो रही है सफाई,सिपकोना माइनर दक्षिण पाटन के किसानों के लिए वरदान है-अशोक साहू

 

 

 

 

 

You Missed