SMC सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल का हुआ भव्य शुभारंभ, विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने किया शुभारंभ

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर स्वास्थ्य विशेष

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 23 फरवरी 2023

बीएसएनएल ऑफिस के सामने, विधान सभा रोड, रायपुर में बुधवार को एस. एम. सी सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन डॉ. चरणदास महंत के द्वारा किया गया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में ताम्रध्वज साहू, गृह मंत्री छत्तीसगढ़, डॉ रमन सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा व पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद ज्योत्सना महंत, नारायण चंदेल, नेता प्रतिपक्ष – भाजपा, माननीय श्री सत्यनारायण शर्मा जी, विधायक (रायपुर ग्रामीण ), बृजमोहन अग्रवाल विधायक (रायपुर दक्षिण) और पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़, कुलदीप सिंग जुनेजा, विधायक (रायपुर शहर उत्तर), उपस्थित थे ।

 

 

 

डॉ चरणदास महंत ने डॉ सतीश सूर्यवंशी को बधाई देते हुए ऐसे ही नि:स्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा में लगे रहने को कहा, डॉ रमन सिंह व अन्य अतिथियों ने  एस. एम. सी सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल  के डाक्टारो द्वारा कोरोना काल में समाज के प्रति की गई अतुलनीय सेवा के लिए बधाई दी ।

एस.एम.सी सुपर स्पेशिलिटी 150 बिस्तरों  के हॉस्पिटल में मरीजों को आईवीएफ रिसर्च के साथ-साथ विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त मल्टीस्पेशलिटी कार्डियक, हाई रिस्क ऑब्स्टेट्रिक, गाइनी, जनरल मेडिसिन, सर्जरी, जनरल न्यूरो सर्जरी, ट्रामा, न्यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक सर्जरी, नेफोलॉजी(डायलिसिस),यूरोलॉजी, गॅस्ट्रोएंटरोलॉजी, इंटेंसिव केयर, फिजियोथेरेपी एवं डायटेटिक्स सेंटर की सुविधाएं मिल सकेंगी ।


यहां पर अत्याधुनिक तकनीक से तैयार 4 मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर उपलब्ध है। इसके आगे हम किडनी ट्रांसप्लांट, ज्वाईन्ट रिप्लेसमेंट एवं लीवर ट्रांसप्लांट की भी सुविधा उपलब्ध को विशेष तौर करवाएंगे महिलाओं को पर निःसंतानता रोग के इलाज हेतु आईवीएफ सुविधाओं के साथ सभी गायनी प्रक्रियाएं अस्पताल में उपलब्ध हैं. यहां पर हाई रिस्क प्रेगनेन्सी और आईवीएफ चिकित्सा से प्रेगनेन्सी कराई जाती है। अस्पताल प्रबंधन ने अत्याधुनिक कलर डॉपलर, इकोकार्डियोग्राफी और स्ट्रेस इको डिजिटाइज्ड मशीनों पर आयोजित होल्टर मॉनिटरिंग और 24 घंटे एंबुलेंस बीपी मॉनिटरिंग के साथ साथ उच्च रक्तचाप, मधुमेह जैसे उच्च जोखिम वाले प्रसूति और स्त्रीरोग का इलाज भी हो सकेगा।

पढ़ें   रायगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भरी हुंकार, कहा - फिर इस बार मोदी सरकार

हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ सतीश सूर्यवंशी, डॉ एस.एस मोहंती, डॉ अजय चौरसिया, डॉ प्रज्ञा सूर्यवंशी,  डॉ ममता दास है ।

Share