4 Apr 2025, Fri 12:56:13 AM
Breaking

बलौदाबाजार जिले में सड़क हादसा : मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार देगी आर्थिक मदद, मृतकों को 4 लाख तो घायलों को 1 लाख रुपए की मदद, CM ने कहा….

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 24 फरवरी 2023

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलौदाबाजार – भाटापारा मार्ग में बीती रात सड़क हादसे में दिवंगतजनों के परिवार को चार-चार लाख रूपए तथा घायलों को एक लाख रूपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने इस सड़क हादसे पर दुःख प्रकट करते हुए कहा है कि इस सड़क हादसे में दिवंगतजनों के परिवार की दुख की घड़ी में हम सब साथ हैं। इस सड़क हादसे में ग्यारह लोगों की मृत्यु हो गई है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस घटना के घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

 

Share
पढ़ें   CM विष्णु देव साय आज जशपुर एवं राजधानी रायपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल : बायोमेट्रिक उपस्थिति हेतु ऑनलाईन पोर्टल का करेंगे शुभारंभ, संध्याकालीन भारत माता की आरती में होंगे शामिल, जानिए आज का पूरा कार्यक्रम

 

 

 

 

 

You Missed