PM की मन की बात : गौरव मूरा में लोगों ने सुनी ‘मन की बात’, होली में स्थानीय उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने का लिया संकल्प

Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

स्वदेशी खिलौनों के माध्यम से एक ओर देश की संस्कृति का प्रसार हुआ तो दूसरी ओर अर्थव्यवस्था को भारी लाभ हुआ है – गणेश शंकर मिश्रा

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 26 फरवरी 2023

 

 

प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित लखनलाल मिश्र के गौरव ग्राम मूरा में उनकी नाम से समर्पित स्मृति सेवा परिसर में अनेक लोगों ने रेडियो पर आज मन की बात का 98वाँ संस्करण सुना। इस दौरान पं मिश्र के सुपुत्र पूर्व वरिष्ठ आईएएस और भाजपा कार्यसमिति के सदस्य गणेश शंकर मिश्रा के साथ अनिल नायक, जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष, बबलू शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा, रूपेन्द्र कटारिया, पूर्व सरपंच गैतरा, खेमनाथ नायक,पूर्व सरपंच धनसूली ,मधुसुदन कोसले पंच, रामलाल बूथ 87 अध्यक्ष, डॉ. जगदीश वर्मा, संयोजक, पुरुषोत्तम साहू अध्यक्ष बूथ 88, धनेद्र पाल पंच एवं अनेक ग्रामीणजनों ने प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुना।

इस अवसर पर मिश्रा ने कहा कि हमारे भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मोदी द्वारा स्थानीय खोलौनों के प्रचार को एक सफल प्रयोग बताते हुए इसे देश की संस्कृति के प्रचार एवं अर्थव्यवस्था के विस्तार का एक अभिनव प्रयास करने के लिए भारत सरकार की योजना की खुले मन से सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री स्वयं ज़मीन से जुड़े व्यक्ति हैं जिनमें राष्ट्रभक्ति की भावना प्रबल है इसलिए उनका हर प्रयास देश के गौरव और सांस्कृतिक गौरव के उत्थान और प्रसार के लिए होता है। इस दौरान सभी उपस्थित लोगों ने आगामी होली त्योहार में स्थानीय उत्पादों का ही उपयोग करने पर बल देते हुए सभी को प्रोत्साहित करने का संकल्प भी लिया।

Share
पढ़ें   अवैध कार्यों पर पूर्ण रूप से रोक लगे, कटाई, तस्करी में संलिप्त अधिकारी कर्मचारियों की खैर नही-केदार कश्यप