प्रसेनजीत साहा
पखांजूर, 27 फरवरी 2023
राशन सामग्री वितरण में हेर-फेर मामले में स्थानीय अधिकारी राजस्व से लेकर फ़ूड अधिकारी की कोई प्रतिक्रिया दिखाई नहीं दे रही हैं । वही ग्रामीण इसकी कड़ी जाँच की मांग लगातार कर रहे हैं । ग्रामीणों की माने तो राशन दुकान संचालक प्रतिमाह राशन को लेकर फेर-बदल करते रहते हैं, निश्चित समय पे दुकान का नहीं खोलना तथा चावल, चना, चीनी, गुड वितरण में गड़बड़ी कर हितग्राहियों को चुना लगा रहे हैं, जिसे लेकर शैलेश धुर्व फ़ूड अधिकारी ने जाँच कर कार्यवाही करने की बात कही थी । मगर, आज एक सप्ताह बीत चुके हैं, कोई जाँच नहीं हुई ।
मामले को संज्ञान में लेकर जिला कलेक्टर डॉ.प्रियंका शुक्ला ने सोमवार को जाँच टीम जिले से भेजने की बात कही । उन्होंने कहा जिले से जाँच टीम गठित कर सोमवार को पानावर स्थित दुकान की जाँच की जाएगी । ज्ञात हो की पानावर राशन दुकान का संचालन पंचायत करता हैं । यहां सही मात्रा में हितग्राही को खाद्य सामग्री वितरण नहीं कर रहा था। लगभग हरेक हितग्राही को संचालक द्वारा कम मात्र में वितरण किया जा रहा था ।
मामले में एक-एक कड़ी खुलते ही गावं के ग्रामीण सिद्धार्थ बड़ाई, मनोरंजन हालदार ने कहा कि संचालक, शासन द्वारा अतिरिक्त चावल जो अक्टूबर माह में आवंटित हुआ था, उस चावल को किसी भी हितग्राही को नही दिया । जबकि, इस राशन दुकान के अंतर्गत 366 कार्डधारी हैं । ऐसे ही शासकीय योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पता हैं और पूरा सामग्री संचालक हजम कर जाते हैं ।
इस संम्बध में जिला कलेक्टर डाक्टर प्रियंका शुक्ला ने कहा कि पानावर राशन दुकान का जाँच सोमवार को जिले से टीम भेजकर किया जायेगा, जाँच में जो भी दोषी होंगे उन पर जरुर कार्यवाही होगी ।