CG विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन : MLA शैलेश पांडे ने रखी बिलासपुर में AIIMS खोलने की मांग, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा – केंद्र सरकार को पत्र…’

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बिलासपुर रायपुर स्वास्थ्य विशेष

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 03 मार्च 2023

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्रवाई शुरू हो चुकी हैं। कांग्रेस विधायक शैलेष पांडेय ने बिलासपुर में एम्स खोलने का मुद्दा उठाया। कहा- जब भी एम्स खोला जाये, बिलासपुर में ही खोला जाये। बीजेपी विधायक धरमलाल कौशिक ने भी समर्थन किया। विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा- क्या इस सदन ने एक शासकीय संकल्प भेजा जाएगा? नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा- राज्य की ओर से जब भी पहल की जाये, एम्स बिलासपुर में खोला जाये इस दिशा में प्रयास किया जाना चाहिये।

 

 

जवाब में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा- बिलासपुर में एम्स खोलने राज्य शासन ने एक अर्ध शासकीय पत्र केंद्र को लिखा है। देश के कई राज्यों में एम्स पहले नहीं होते थे। आज भी कई राज्य ऐसे हैं जहां एम्स नहीं है। हाल ही में मीडिया रिपोर्ट आई है कि केंद्र हर राज्य में कम से कम एक एम्स खोला जाएगा। मुख्यमंत्री से भी मैंने राज्य में दूसरे एम्स खोले जाने के संदर्भ में चर्चा की थी। राज्य में पाँच भाग है, इनमें सबसे बड़ा संभाग बिलासपुर है। जनसंख्या के अनुपात में, माँग के आधार पर और औचित्य के आधार पर भी बिलासपुर में खोले जाने पर मेरी सहमति है। मैंने केंद्रीय मंत्री को इस बारे में पत्र लिखा है। उनका जवाब भी आया है कि उन्हें पत्र मिल गया है। रायपुर एम्स में भी अब बिस्तरों की कमी हो रही है।

Share
पढ़ें   वीडियो : संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने किया कसडोल कोविड सेंटर का निरीक्षण, संसदीय सचिव बोले :”जल्द ही कसडोल में होगा 80 बिस्तर कोविड सेंटर का निर्माण, मरीजों को नहीं होगी कोई समस्या”