26 Apr 2025, Sat
Breaking

सदन में जमकर गरजे पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर : सरकारी योजनाओं की एक-एक कर गिनाई खामियां, छत्तीसगढ़ ओलंपिक से लेकर स्वामी आत्मानंद स्कूल के मुद्दे पर सरकार से पूछे सवाल

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 04 मार्च 2023

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन आज सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर ने सरकार से एक के बाद एक कई सवाल किए । छत्तीसगढ़ ओलंपिक पर सवाल उठाते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कि ओलंपिक में भाग लेने वाले उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में कोई आरक्षण नहीं दिया जा रहा है, जो यह बताता है कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का क्या औचित्य है ।

 

राजीव युवा मितान क्लब के बारे में बोलते हुए पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि इस मितान तलब का क्या अर्थ है यह कोई जान नहीं पा रहा । अजय चंद्राकर आरोप लगाया कि यह योजना कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को फायदा दिलाने वाला योजना है । जल जीवन मिशन के बारे में अजय चंद्राकर ने कहा कि राज्य सरकार कह रही है कि सितंबर 2023 तक जल जीवन मिशन से संबंधित सभी कार्य पूर्ण कर ले जाएंगे, लेकिन ऐसा दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहा है ।

प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ऐसा कोई भी अपराध है जो घटित नहीं हो रहा है, मुझे लगता है कि यही गृह मंत्री का यही स्टार्टअप है । स्वामी आत्मन स्कूल के मुद्दे को उठाते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने एक भी नई बिल्डिंग स्वामी आत्मानंद स्कूल के लिए नहीं बनाई, बल्कि पुराने बिल्डिंग का जीर्णोद्धार कर स्कूलों को संचालित किया जा रहा है, ऐसे में सरकार को बताना चाहिए कि इन 4 सालों में इन बिल्डिंगों केजीर्णोद्धार में किस किस मद से कितना कितना खर्च हुआ है ।

पढ़ें   कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के पदभार ग्रहण में शामिल होंगे CM भूपेश, आज शाम होंगे दिल्ली रवाना

 

Share

 

 

 

 

 

You Missed