8 May 2025, Thu 4:48:05 AM
Breaking

अब बिलासपुर में भी खुलेगा AIIMS : बिलासपुर विधायक ने कल ही सदन में उठाया था मुद्दा, मंत्री T S सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा…

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 04 मार्च 2023

छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी की खबर सामने आई है । दरअसल, अब प्रदेश की न्यायधानी में भी एम्स खुलने जा रहा है । कल सदन में ही बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने बिलासपुर में एम्स खोलने की मांग रखी थी । इस पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा था कि भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा गया है । आज स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने ट्वीट कर जानकारी दी कि बिलासपुर को बड़ी सौगात मिली है ।

 

https://twitter.com/TS_SinghDeo/status/1631919338432385024?t=ScLSjCc8cJe82Ta9DD2Y6w&s=19

 

Share
पढ़ें   CG में शराब के विरुद्ध महिलाओं की हुंकार : शराबबंदी का वायदे कर मुकरने पर मांढर में महिलाओं का राज्य सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव, प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता होंगे शामिल

 

 

 

 

 

You Missed