प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 06 मार्च 2023
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 12:30 बजे सरकार का अंतिम बजट पेश करेंगे । इस बार का बजट 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक का होगा । प्रदेश के मुखिया अपने अंतिम बजट के जरिए समाज के हरेक वर्ग को साधने की जरूर कोशिश करेंगे । इस बजट से समाज के हरेक वर्ग को काफी आस भी है । सरकार ने इस बार के बजट को ‘भरोसे का बजट’ नाम दिया है ।
किसान, युवा और महिला वर्ग को केंद्र पर रखने की होगी कोशिश
माना जा रहा है की मुख्यमंत्री के इस सरकार के अंतिम बजट में फोकस महिला वर्ग के साथ युवा और किसान के साथ गांव के ग्रामीणों पर रहेगा । क्योंकि, भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद किसान और महिलाओं के साथ ग्रामीण परंपरा का खासा ख्याल रखा गया है । ऐसे में माना जा रहा है कि सीएम के इस बजट में ये केंद्र बिंदु पर रहेंगे ।
अनियमित कर्मचारियों को काफी उम्मीद
मौजूदा सरकार के इस अंतिम बजट से अनियमित कर्मचारियों को भी काफी आस है । दरअसल, कांग्रेस ने सरकार बनने से पहले अपने जन घोषणा पत्र में यह बात कही थी कि सरकार आने के बाद अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा । ऐसे में अनियमित कर्मचारी भी सरकार के इस अंतिम बजट पर टकटकी लगाए बैठे हैं । हालांकि, सूत्र बता रहे हैं कि अभी अनियमित कर्मचारियों को और इंतजार करना पड़ेगा ।
बेरोजगारी भत्ते पर बनेगी बात
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने 26 जनवरी 2023 को ही जगदलपुर से गणतंत्र दिवस के मौके पर यह घोषणा कर दी थी कि सरकार इस बार बेरोजगारी भत्ता देगी । ऐसे में आज सीएम बता सकते हैं कि अप्रैल से मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते के लिए नियम और शर्तें क्या होगी? माना जा रहा है कि 12 वीं पास को 1500, ग्रेजुएशन को 2000 और पोस्ट ग्रेजुएशन को सरकार 2500 दे सकती है । हालांकि, इसमें भी कुछ नियम होंगे ।
इस तरह बढ़ा छत्त्तीसगढ़ का बजट
प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने वर्ष 2001 में पहला बजट साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये का पेश किया था, जो अनुपूरक को मिलाकर पांच हजार 705 करोड़ रुपये का हुआ। वर्ष 2014-15 में बजट का आकार पहली बार 50 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंचा। अनुपूरक को मिलाकर इसका कुल आकार 54 हजार 710 करोड़ रुपये हुआ। वर्ष 2018 में डा. रमन सिंह ने जब अपनी सरकार का अंतिम बजट पेश किया, तब इसका आकार 83 हजार 179 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2019 में अपना पहला बजट 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक का पेश किया। 2022-23 में इसका आकार एक लाख चार हजार करोड़ रुपये हो चुका है।
सभी जिलों में मुख्यमंत्री के बजट भाषण का प्रसारण करेगी कांग्रेस
आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मुख्यमंत्री के बजट भाषण को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालय में एलईडी के माध्यम से लाईव प्रसारण कर कार्यकर्ताओं सहित आमजनता को दिखाये जाने का निर्णय लिया गया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सभी प्रदेश पदाधिकारियो, सांसद, पूर्व सांसद प्रत्याशी, विधायक, पूर्व विधायक प्रत्याशी, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, पदाधिकारियो, मोर्चा, संगठन, प्रकोष्ठ विभाग के जिला, ब्लाक पदाधिकारियों, सोशल मीडिया के प्रशिक्षिति सदस्यों, नगरीय निकाय, त्रि स्तरीय पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, सहकारिता क्षेत्र के पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेसजन कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे आज सुबह 11 बजे जिला मुख्यालयों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बजट भाषण को बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाईव प्रसारण कर हर्षोल्लास के साथ बजट का स्वागत करते हुये खुशियां मनायें।