24 Apr 2025, Thu 9:29:20 AM
Breaking

*9 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में बी एस एफ कैंप पोंडगांव के साथ मिलकर कई सरकारी विभागों और ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से योग कर एकजुटता का परिचय दिया*

प्रमोद मिश्रा, 21 जून 2023


दिनांक 21जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में 81 वीं वाहिनी बी एस एफ के कमांडेंट राकेश सिन्हा के निर्देश पर बी एस एफ कैंप पोंडगांव के साथ मिलकर 28 वीं वाहिनी साशस्त्र सीमा बल का मासबरस कैंप, स्वास्थ विभाग, शिक्षा विभाग, सरकारी इंजीनियर, और आसपास के कई ग्रामीणो के अलावा लमकनहार, पोंडगांव, और बड़े तोपाल के सरपंच सम्मिलित हुए l इस मौकों पर लोगों ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर योग किया और हर वर्ग के लोगों में एक अलग उमंग और उत्साह भी देखा गया, कई गावों के छोटे बच्चों ने भी अपनी अलग प्रस्तुति सबके समक्ष प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया सबने योग को अपने जीवन में अपनाने और दूसरों को भी इसके लाभ के बारे में जागरूक करने का संकल्प लियाl

इस मौके पर कई बुजुर्ग व्यक्तियों में भी योग के प्रति उत्साह देखा गयाl यह प्रथम बार देखा गया है की अंदरूनी इलाकों में इस तरह से कई सरकारी विभाग और ग्रामीण पहली बार संयुक्त रूप से एकत्रित होकर सुरक्षा बलों के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया l इस मौके पर बी एस एफ कैंप पोंडगांव से निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा, एस एस बी कैंप मासबरस से ए सी,भारत भूषण सहित सभी कार्मिक, एम ओ, नेहरू मंडावी, सी एच ओ, अभिलाषा कुलदीप, नीरज केसरिया, जूनियर इंजीनियर जनपद पंचायत अंतागढ़ सहित, कई ग्रामों के सरपंच और कुल 200 ग्रामीण उपस्थित थे l कार्यक्रम के अंत में सभी को जलपान कराया गया और आगे भी इस तरह के कार्यक्रम में सबको साथ लाने के संकल्प को निरीक्षक दिलीप मिश्रा द्वारा दोहराया गया l

 

पढ़ें   मां के दरबार में CM : CM भूपेश बघेल ने की मां बम्लेश्वरी की पूजा अर्चना, प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की मांगी कामना
Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed