प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 07 मार्च 2023
ईडी के समन के बाद मंगलवार को विधायक देवेन्द्र यादव ईडी दफ्तर पहुंचे। विधायक देवेन्द्र यादव के ईडी के दफ्तर पहुंचने से पहले ही वहां समर्थकों की भी मौजूद रही। देवेन्द्र यादव ने ईडी दफ्तर में प्रवेश करने से पहले समर्थकों का अभिवादन किया। ईडी दफ्तर में प्रवेश करते विधायक देवेन्द्र यादव ने एक वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और लिखा कि लाज़िम है कि हम भी देखेंगे … !! आज ईडी के साथ होली खेलेंगे.. हर जोर जुल्म की टक्कर से संघर्ष हमारा नारा है।
छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर के @INCIndia
के विधायक @Devendra_1925 से आज @dir_ed की टीम पूछताछ करेगी । वीडियो जब देवेंद्र यादव पहुंचे ED के दफ्तरदेवेंद्र यादव ने लिख
लाज़िम है कि हम भी देखेंगे… !!
आज ईडी के साथ होली खेलेंगे..हर जोर जुल्म की टक्कर से संघर्ष हमारा नारा है। pic.twitter.com/ifCi4tA06k
— Pramod Mishra (@PramodIba) March 7, 2023
आपको बता दें, भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव को समन भेजकर 7 मार्च को ईडी के दफ्तर में बुलाया था। इसके बाद मंगलवार को विधायक देवेन्द्र यादव सुबह ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं। इस दौरान वे काफी रिलैक्स दिखे। एक दिन पहले उन्होंने समन को लेकर भी मीडिया से चर्चा की थी। विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी ईडी के माध्यम से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं को परेशान कर रही है। भाजपा अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए संवैधानिक एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा वे जनता के काम करते हैं और इस प्रकार ईडी से डरने वाले नहीं हैं।