मौसम बिगड़ने के साथ बढ़ी किसानों की चिंता : किसानों को सताने लगी फसलों की चिंता, बेमौसम बारिश से हो सकता है फसलों को नुकसान

Latest छत्तीसगढ़

 

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी/डाही, 16 मार्च 2023

 

 

 

इन दिनों घनी बदली छाने के बाद हुई बूंदाबांदी और हल्की बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुई है। ग्रामीण अंचल में असमय हो रहें बूंदाबांदी बारिश से खेती किसानी के सभी कार्य पूरी तरह प्रभावित हो गई है। जिसके चलते किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है।
वही बूंदाबांदी बारिश से धान व गेहूं, चना, अलसी, सोयाबीन फसल बर्बाद होने की आंशका है। इन क्षेत्रों में सैकड़ों हेक्टेयर की खेतों पर गेहूं, चना, काटने की तैयारी जोरों पर है। इसके अलावा सब्जी का व्यवसाय करने वाले किसान फसल बचाने में जुटे हुए हैं। बदली व बारिश से ज्यादा नुकसान टमाटर व गोभी की फसल को हुआ है। बदली के कारण फसल खराब होने से सब्जी के दाम बाजार में कम हो गए हैं। अंचल के कई क्षेत्रों में गेहूं व चना आदि मिंजाई का कार्य शुरू हो गया है। लेकिन हल्की वर्षा होने व बादल गिरने के कारण किसानों के चेहरों पर मायूसी छाई है। चना, गेहूं कटाई के बाद उन्हें रखने की चिंता किसानों को सता रही है। बेमौसम बारिश व घनी बदली रुकने के इंतजार कर रहे किसानों को अब तेज धूप का बेसब्री से इंतजार है, ताकि खराब हो रहे सभी तरह की इन फसलों को बचाया जा सके।

Share
पढ़ें   बिग ब्रेकिंग : ED छापों पर पूर्व CM डॉक्टर रमन सिंह का बड़ा बयान, 'यहां आ नहीं रहीं, बल्कि स्थायी रुप से बैठी हैं सेंट्रल एजेंसियों की टीम, जो लोग कम्बल ओढ़कर बैठे हुए हैं, जिन लोगों के हाथ और चेहरे कोयले से रंगे हैं..वो..'