सत्तापक्ष और विपक्ष के सवालों में घिरे शिक्षा मंत्री टेकाम : DMF फंड से अतिथि शिक्षकों की कौन से नियम पर हुई नियुक्ति के सवाल पर घिरे मंत्री टेकाम, मंत्री के जवाब से असंतुष्ट BJP विधायकों का सदन से वॉकआउट, विधायक चंद्राकर ने कहा – ‘ क्या कलेक्टर ने हाथ पकड़कर, अतिथि शिक्षकों की भर्ती करा दी?’

Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 21 मार्च 2023

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 12 वें दिन आज सूबे के शिक्षा मंत्री,  सत्ता पक्ष के विधायकों के साथ विपक्ष के विधायकों के भी सवालों से गिरते हुए नजर आए । दरअसल, आज प्रश्नकाल के दौरान पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर ने शिक्षा मंत्री से सवाल किया कि बस्तर संभाग में किन-किन स्कूलों में कितने अतिथि शिक्षकों की भर्ती हुई है और इन्हें किस मद से भुगतान किया जाता है? साथ ही किन नियमों के तहत अतिथि शिक्षकों की भर्ती की गई है । इस सवाल के जवाब पर मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जवाब देते हुए यह तो बताया कि अतिथि शिक्षकों को DMF फंड से भुगतान किया जाट आहे ।  लेकिन,  मंत्री जी यह नहीं बता पाए कि आखिर उन शिक्षकों की नियुक्तियां किन नियमों के तहत हुई है ।ऐसे में विधायक अजय चंद्राकर ने बार-बार मंत्री से जानना चाहा कि किन नियमों के तहत भर्ती की गई है? अजय चंद्राकर ने कहा कि क्या कलेक्टर ने हाथ पकड़कर अतिथि शिक्षकों की भर्ती करा दी?

 

 

 

इसके बाद सत्तापक्ष के विधायक अनूप नाग ने अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के परलकोट क्षेत्र के 133 ग्रामों में बांग्ला भाषी शिक्षकों को हटाने का मुद्दा उठाया और मंत्री जी से प्रश्न किया कि क्या आने वाले दिनों में होने वाले शिक्षकों की भर्ती में इनको प्राथमिकता दी जाएगी?, तो मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में जब शिक्षकों की भर्ती होती है तो इनको प्राथमिकता मिलेगी?

https://www.youtube.com/live/cWQNRue4r-E?feature=share

सत्ता पक्ष के ही एक और विधायक चंदन कश्यप ने छात्रावास के मुद्दे पर अपने ही शिक्षा मंत्री को घेरा । दरअसल, चंदन कश्यप ने सवाल किया कि छात्रावास में लगे सोलर सेट की लागत कुल कितनी है? और इसका भुगतान बिना काम हुए कैसे कर दिया गया? साथ ही चंदन कश्यप ने आरोप लगाया कि इस मामले में भारी भ्रष्टाचार हुआ है, लेकिन जिम्मेदारों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है । इस सवाल के जवाब में मंत्री टेकाम ने कहा कि इस मामले में भ्रष्टाचार की खबर सामने आई थी और इस पर जांच कमेटी बना दी गई है, जो जांच कर रही है । सवाल से के जवाब से असंतुष्ट विधायक चंदन कश्यप ने मांग की कि विधानसभा की कमेटी बनाकर इस मामले पर जांच होनी चाहिए ।

पढ़ें   शिशु सरंक्षण माह : शिशुओं का पोषण बेहतर करने 4 मार्च से शिशु संरक्षण माह, प्रदेश भर में 26.4 लाख बच्चों को विटामिन ‘ए’ और 28.3 लाख बच्चों को आयरन व फॉलिक एसिड की खुराक दी जाएगी

मस्तूरी के विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने मानपुर मोहला में 2020 से लेकर 2023 तक का क्रय भंडारण नियम का पालन नहीं होने के बावजूद एकलव्य विद्यालय में 9 करोड़ 33 लाख भुगतान करने का प्रश्न उठाया, जिस पर मंत्री ने यह माना कि यहां क्रय भंडारण नियम का पालन नहीं हुआ है । ऐसे में बीजेपी विधायकों ने यह जानना चाहा कि दोषियों पर क्या कार्रवाई चल रही है और उन पर f.i.r. होगी क्या? इस पर मंत्री ने यह जवाब दिया कि जांच समिति जांच कर रही है और दोषी पाने पर कारवाई के साथ f.i.r. भी होगी । बीजेपी के विधायक लगातार पूछते रहे कि आखिर कब तक जांच पूरी होगी लेकिन मंत्री ने जांच की मियाद नहीं बताई ।

ऐसे में मंत्री के काम के बयान से संतुष्ट बीजेपी विधायकों ने सदन से वाकआउट कर दिया ।

 

Share