10 May 2025, Sat 1:20:49 AM
Breaking

ED की कार्रवाई पर CM का निशाना : नान-चिटफंड में कार्रवाई नहीं होने पर उठाए सवाल, CM ने कहा – ‘BJP के इशारे पर हो रही रेड की कार्रवाई’

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 28 मार्च 2023

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से आज ईडी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है । ईडी की कार्रवाई पर एक बार फिर से प्रदेश की सियासत काफी गर्म नजर आ रही है । दरअसल मुख्यमंत्री, भूपेश बघेल ने ईडी की रेड को लेकर बड़ा बयान दिया है ।

 

ED की रेड के लिए सीएम ने बीजेपी नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि कोई ऐसा वर्ग नहीं बचा जहां छापा नहीं डाला गया हो।

सीएम बोले अगर कहीं ED की कार्रवाई नहीं होती तो केवल बीजेपी शासित राज्य हैं मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और कर्नाटक। यहां ऐसा लगता है कि ED का दफ्तर ही नहीं है। महाराष्ट्र में जब तक उद्धव सरकार थी तब तक ED और CBI जैसी सेंट्रल एजेंसियां सक्रिय थी और जैसे ही सरकार बदली खरीद-फरोख्त हुआ, उसके बाद से ED का वहां कोई काम नहीं रह गया।

सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के नेता और राष्ट्रीय नेताओं के इशारे पर ये सब किया जा रहा है। ED निष्पक्ष होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंडनबर्ग के आधार पर अडानी जिनकी संपत्ति में 60% की कमी आई है, आखिर वहां जाकर ED क्यों छापे नहीं मारती। छत्तीसगढ़ में नान और चिटफंड में भी कार्रवाई नहीं करती। महादेव ऐप में कार्रवाई नहीं कर रहे है क्योंकि इसमें बीजेपी शासित राज्यों के नेताओं के भी नाम आ गए हैं।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर निशाना साधा

पहले महाराष्ट्र में सभी सरकारी एजेंसी खूब जाती थीं, लेकिन जैसे ही खरीद फरोख्त से ‘खोखे OK’ वाली सरकार बनी एजेंसियां महाराष्ट्र नहीं जा रही हैं। महादेव ऐप में भाजपा के लोगों का नाम आया तो अब कार्रवाई नहीं हो हो है।

Share
पढ़ें   श्री रामलला दर्शन योजना : छत्तीसगढ़ के 850 श्रद्धालु 5 मार्च को जाएंगे अयोध्या धाम, सीएम साय करेंगे हरी झंडी दिखा कर रवाना

 

 

 

 

 

You Missed