CG उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने ली शपथ : राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने दिलाई शपथ, CM के साथ मौजूद रहे कई कैबिनेट मंत्री

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 29 मार्च 2023

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने न्यायाधिपति रमेश सिन्हा को आज राजभवन के दरबार हाॅल में उच्च न्यायालय, छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई। इसके पूर्व रमेश सिन्हा इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के पद पर कार्यरत थे। राज्यपाल हरिचंदन ने मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा को राष्ट्रपति द्वारा जारी मूल वारंट की प्रति सौंपी। राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य न्यायाधीश सिन्हा को पुष्पगुच्छ भेंटकर शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर कृषि एवं संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चैबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा भी उपस्थित थे।

 

 

 

समारोह में मुख्य न्यायाधीश सिन्हा की धर्मपत्नी शालिनी सिन्हा सहित छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण उपस्थित थे। शपथ ग्रहण समारोह का संचालन प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन द्वारा किया गया तथा उन्होंने राष्ट्रपति द्वारा जारी वारंट का वाचन किया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव द्वय रेणु जी पिल्ले एवं  सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो, महाधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा, उच्च न्यायालय बिलासपुर के रजिस्ट्रार जनरल अरविंद वर्मा सहित राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं हाईकोर्ट के अधिवक्तागण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि सिन्हा छत्तीसगढ़ के 15वें मुख्य न्यायाधीश होंगे।

Share
पढ़ें   CM भूपेश बघेल के बयान पर अजय चंद्राकर का जवाब : अजय चंद्राकर ने दिया जवाब, चंद्राकर बोले : "भाजपा में बदलाव से भूपेश इतने बदहवास क्यों हैं...हमारा चेहरा नहीं,छत्तीसगढ़ के हालात देखें"