CG के युवाओं को मिलेगा कल से बेरोजगारी भत्ता : अप्रैल में किसी भी दिन आवेदन करने पर भत्ता 1 अप्रैल से ही देय होगा, CM ने कहा – ‘…यह भत्ता हमारे युवाओं के स्वावलंबन की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा’

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 31 मार्च 2023

छत्तीसगढ़ के बेरोजगार शिक्षित युवाओं को 1 अप्रैल से बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा । बेरोजगारी भत्ता मिलने की खबर से प्रदेश के युवाओं में खुशी की लहर है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले जगदलपुर में 26 जनवरी को यह घोषणा की थी, उसके बाद अपने बजट भाषण में भी यह घोषणा किया कि अब प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिलने शुरू हो जाएगा ।

 

 

 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 अप्रैल से बेरोजगारी भत्ता मिलने पर ट्वीट कर कहा है कि

हमारा हाथ, युवाओं के साथ

छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवाओं को 1 अप्रैल से 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का आदेश जारी किया गया है।

पंजीयन में सुगमता के लिए यह निर्णय लिया गया है कि अप्रैल माह में किसी भी दिन किए गये आवेदनों पर, घोषणा अनुसार, भत्ता 1 अप्रैल से ही देय होगा।

आशा है यह भत्ता हमारे युवाओं के स्वावलंबन की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।

 

 

Share
पढ़ें   CG में गैंगरेप : दोस्त के साथ घूमने गई युवती से 4 नकाबपोश ने किया दुष्कर्म, चंद घण्टों में आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार