CG में आज से मिलेगा बेरोजगारी भत्ता : घर बैठे कर सकेंगे भत्ते के लिए आवेदन, अप्रैल में कोई भी दिन आवेदन करने पर अप्रैल से ही देय होगा भत्ता, पढ़ें नियम

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 01 अप्रैल 2023

छत्तीसगढ़ में आज से बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा । दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद पूरा प्रशासनिक अमला इस योजना को अमलीजामा पहनाने में लग गया था और अब आज से बेरोजगारी भत्ता मिलन शुरू हो जाएगा । बेरोजगार युवक घर बैठे भी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है । बेरोजगारी भत्ता मिलने से युवाओं में खुशी का माहौल है m

 

 

कैसे करें आवेदन?

राज्य सरकार ने युवाओं के सहूलियत के लिए घर बैठे फॉर्म भरने की सहूलियत प्रदान की है । जिसका पोर्टल का यूआरएल http://berojgaribhatta.cg.nic.in/PrintEmplCard.aspx है। 3 वर्ष पुराने पंजीयन का नवीनीकरण अंतिम तारीख बीतने के 2 माह के भीतर हो सकेगा इसलिए जल्दीबाजी न करें। चॉइस सेंटरों पर भी आवेदन हो सकेंगे। फार्म भरने के पूर्व वे एक वर्ष के भीतर का आय प्रमाणपत्र, मूल निवासी प्रमाणपत्र, कक्षा 10 वीं की मार्कशीट जिसमें जन्मतिथि लिखी हो। कक्षा 12 वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो व रोजगार पंजीयन कार्ड को आवेदन फार्म में अपलोड करना होगा ।

अप्रैल में किसी भी दिन आवेदन, देय अप्रैल से होगा

बेरोजगार युवाओं के हितों को ध्यान रखते हुए कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी देते कहा कि युवक अप्रैल में किसी भी दिन आवेदन करेगा, तो उसे भत्ता देय अप्रैल से ही होगा ।

जारी है राजनीति

इस मामले को लेकर बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर भी है । बीजेपी नेताओं का कहना है कि सभी पंजीकृत युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना चाहिए साथ ही पिछले चार साल का भी बेरोजगारी भत्ता दिया जाना चाहिए । दरअसल, कांग्रेस ने अपने 2018 के विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी । बीजेपी उसी को आधार बनाकर पहले का भी बेरोजगारी भत्ता देने की बात लगातार कह रही है । आपको बताते चलें कि एक परिवार से एक ही बेरोजगार युवक को बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा । साथ ही 2 एकड़ से अधिक जमीन वाले परिवार के सदस्य को बेरोजगारी भत्ता देय नहीं होगा ।

पढ़ें   बच्चों के चेहरे पर मुस्कान दे गए चंद्रदेव राय : बलौदाबाजार जिले में संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने किया शाला प्रवेश उत्सव का शुभारंभ, विद्यार्थियों को पुस्तक के साथ दिया गणवेश

 

Share