ED की कार्यवाही पर प्रदेश की सियासत गर्म : CM ने ED की कार्यवाही पर उठाए सवाल, तो बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने CM से पूछा सवाल, पढ़ें ED की कार्यवाही को लेकर क्या बोले नेता?

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 02 अप्रैल 2023

छत्तीसगढ़ में ईडी एक के बाद लगातार लोगों के यहां छापामार कार्यवाही कर रही है । वहीं दूसरी तरफ अब इस कार्यवाही को लेकर एक बार फिर प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है । प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी की कार्यवाही पर सवाल उठाते कहा कि ईडी ने कांग्रेस के अधिवेशन के बाद लगभग 50 ठिकानों पर छापामार कार्यवाही छत्तीसगढ़ में की है, जो देश में सबसे ज्यादा है । लेकिन, ED की टीम ने किसके यहां क्या मिला, इसकी कोई जानकारी एक बार भी नहीं दी कि आखिर मिला क्या? । सीएम ने आगे कहा कि ईडी के अधिकारी मारपीट करके जबरन दस्तखत करने कहते हैं और गुनाह कबूलने कहते हैं । सीएम ने कहा की मैंने इस मामले की शिकायत गृह मंत्री को पत्र के माध्यम से की है और प्रधानमंत्री से भी मुलाकात कर इस ईडी की कार्यवाही की कार्यशैली को लेकर बात की है ।

 

 

 

ईडी की कार्यवाही को लेकर बीजेपी लगातार राज्य सरकार पर हमलावर है । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस की इस सरकार ने सबसे अधिक भरोसे का ही कत्ल किया है । अरुण साव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग करते हैं कि वे बताएं कि ईडी / आईटी/ सीबीआई की कार्यवाही से जेल में बंद आरोपी अधिकारियों के खिलाफ अभी तक क्या-क्या कार्यवाही की है ?

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि ईडी जो कार्यवाही कर रही है, वो अपने इनपुट के आधार पर कर रही है और ऐसा नहीं है की सिर्फ कार्यवाही छत्तीसगढ़ में हो रही है, पूरे देश में जहां ईडी को इनपुट मिल रहे हैं कार्यवाही वहां हो रही है ।

पढ़ें   CM विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानिए आज का पूरा कार्यक्रम...

https://fb.watch/jEU8DmDAN0/

आपको बताते चलें कि, ईडी की टीम ने छत्तीसगढ़ में व्यापारी, प्रशासनिक अधिकारी, विधायक के साथ कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है और लगातार अभी भी कार्यवाही जारी है ।

Share