प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 21 अप्रैल 2023
छत्तीसगढ़ के राजभवन में अटके आरक्षण संशोधन विधेयक को आखिरकार राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने विधानसभा को वापस लौटा दिया। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने विधेयक लाकर आरक्षण 76 प्रतिशत किया था, इसकी फाइल राजभवन में अटकी हुई थी । इस मामले में मंत्री रवींद्र चौबे ने कहा, विधेयक लौटाने की जानकारी है, अभी यह मामला न्यायालय में चल रहा है । सरकार ने कहा था राज्यपाल को हस्ताक्षर करना चाहिए या तो विधेयक लौटा देना चाहिए ।
राज्यपाल के आरक्षण संशोधन विधेयक को विधानसभा को वापस लौट आने के बाद अब इस मामले पर प्रदेश की सियासत गरमा सकती है, क्योंकि छत्तीसगढ़ में इस साल के अंतिम में विधानसभा के चुनाव होने हैं । ऐसे में चुनाव में आरक्षण एक बड़ा मुद्दा दोनों पार्टियों के लिए रहेगा । अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में सरकार आरक्षण को लेकर क्या फैसला लेती है, क्योंकि अभी भी यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है ।