15 May 2025, Thu 8:09:33 PM
Breaking

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज दंतेवाड़ा पहुंचकर अरनपुर क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवानों को नमन करते हुए उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी।

प्रमोद मिश्रा, दंतेवाड़ा, 27 अप्रैल 2023

26 अप्रैल की नक्सल हिंसा की इस घटना में डीआरजी के 10 जवान और एक वाहन चालक शहीद हुए है

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने शहीद जवानों के परिजनों से भेंटकर शोक संवेदना प्रकट की और ढांढस बंधाया

 

इस अवसर गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, बस्तर सांसद श्री दीपक बैज, सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम, बीजापुर विधायक श्री विक्रम मडांवी, दंतेवाड़ा विधायक श्रीमती देवती कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, डीजीपी श्री अशोक जुनेजा, एडीजी नक्सल श्री विवेकानंद सिन्हा, बस्तर कमिश्नर श्री श्याम धावड़े, आईजी बस्तर श्री सुंदरराज पी., कलेक्टर श्री विनीत नन्दनवार, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

शहीद जवानों में सर्वश्री जोगा सोढ़ी पोलमपल्ली सुकमा, मुन्ना कड़ती तुमनार दंतेवाड़ा, संतोष तामो भांसी दंतेवाड़ा, दुलगो मंडावी कटेकल्याण दंतेवाड़ा,लखमू राम मड़कामी भैरमगढ़ बीजापुर, जोगा कवासी कटेकल्याण दंतेवाड़ा, हरिराम कटेकल्याण दंतेवाड़ा, जयराम पोडियाम कटेकल्याण दंतेवाड़ा, जगदीश कुमार कोवासी कटेकल्याण दंतेवाड़ा, राजू राम करटम कटेकल्याण दंतेवाड़ा और वाहन चालक धनीराम यादव गीदम दंतेवाड़ा है।

Share
पढ़ें   वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पेश किया छत्तीसगढ़ का बजट : कृषि बजट में 33% की बढ़ोतरी, रामलला दर्शन के लिए 35 करोड़ का प्रावधान, जानें बजट की बड़ी बातें

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed