10 May 2025, Sat 6:18:59 PM
Breaking

डीएसपी ट्रैफिक की कार्यवाही-“युवक व युवकी द्वारा यातायात नियम का उल्लंघन का वायरल हुआ था वीडियो

प्रमोद मिश्रा ,बिलासपुर 28 अप्रैल 2023

बीती रात 2:00 बजे युवक की स्कूटी में ड्राइव कर लड़की हैंडल की तरफ पीठ करके उसकी गोद में बैठी हुई एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ।

इस संबंध में यातायात के डीएसपी श्री संजय साहू संज्ञान में लेते हुए सोशल मीडिया से प्राप्त वीडियो पर तत्काल गाड़ी नंबर से मोबाइल नंबर निकलवा कर गाड़ी मालिक से संपर्क किया जिसे 30 मिनट के भीतर थाना लाकर 8,800/- का चालान काटा गया।

 

इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि- बीती रात युवक द्वारा जो स्कूटी में यातायात नियम का उल्लंघन करते वायरल वीडियो मुझे प्राप्त होने पर तत्काल मैंने कार्यवाही हेतु थाना तलब कर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालान काटा गया एवं युवक से माफी मंगवाई गई। यातायात पुलिस इस प्रकार से यातायात के नियम उल्लंघन करने वाले पर सदैव कठोर कार्यवाही करते रहेगी।

Share
पढ़ें   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर: बिलासपुर और बिल्हा में विशाल जनसभा, बीजेपी ने सोशल मीडिया पर लिखा – "मोदी जी आवत हे..."

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed