भेंट-मुलाकात : CM भूपेश बघेल ने ग्रामीणों से ली सरकारी योजनाओं की जानकारी, विकास कार्यों की लगाई झड़ी

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

बंटी सिन्हा

कुरूद, 28 अप्रैल 2023

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा धमतरी जिले के विधानसभा क्षेत्र कुरूद के ग्राम सेमरा बी में आयोजित भेंट-मुलाकात में लोगों से संवाद कर सरकारी योजनाओं की जानकारी ली साथ ही कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी मुख्यमंत्री ने की है ।

 

 

महत्वपूर्ण घोषणाएं :-

1. कुरूद-चर्रा-कातलबोड-नवागांव मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कराया जायेगा ।

2. गाड़ाडीह-परखंदा-गुदगुदा नारी मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कराया जायेगा।

3. कुरमातराई, भेण्डरा, कोर्रा जुगदेही, सिलौटी, सेमरा, अरकार मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कराया जायेगा।

4. ग्राम पंचायत सेमरा बी में स्थित पशु औषधालय का पशु चिकित्सालय में उन्नयन कराया जायेगा।

5. नगर पंचायत भखारा में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में विभिन्न निर्माण कार्य कराया जायेगा।

6. ग्राम पंचायत गातापारा के अंतर्गत सिर्री और कोर्रा में मुक्तिधाम का निर्माण कराया जायेगा।

7. ग्राम पंचायत भेण्डरी में बालक प्राथमिक शाला का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. शिवप्रसाद साहू (शिक्षक) के नाम पर कराया जायेगा।

8. ग्राम पंचायत सेमरा बी में धान खरीदी केन्द्र सेमरा में शेड एवं खाद गोदाम का निर्माण कराया जायेगा।

9. ग्राम कोर्रा में जिला सहकारी बैंक हेतु भवन का निर्माण कराया जायेगा।

Share
पढ़ें   वायरल पोस्ट चेक : क्या रात 11:30 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा whatspp?, एक्टिव कराने के लिए देना होगा हर महीने चार्ज! केंद्र सरकार का क्या ऐसा कोई है आदेश? पढ़ें इस रिपोर्ट में