9 Apr 2025, Wed 1:53:03 PM
Breaking

Chhattisgarh: सोनिया गांधी को ‘विषकन्या’ बताने वाले BJP विधायक पर होगी FIR? सीएम बघेल ने दिया जवाब

प्रमोद मिश्रा

रायपुर,28 अप्रैल 2023

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में राजनीतिक बयानबाजी अब व्यक्तिगत होती दिख रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘जहरीला सांप’ बताया. हालांकि बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि ये बयान प्रधानमंत्री के लिए नहीं था. वहीं, बीजेपी के नेता कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को ‘विषकन्या’ कह रहे हैं. इसपर देशभर में कांग्रेस और बीजेपी के बीच राजनीतिक बहस छिड़ गई है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बीजेपी पर सोनिया गांधी को टारगेट करने का आरोप लगाया है.

 

सीएम भूपेश बघेल ने कहा- दूसरे बोलें तो बीजेपी को तकलीफ होती है

शुक्रवार को राजधानी रायपुर में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्नाटक विवाद पर सवाल उठाते हुए कहा कि सोनिया गांधी को ‘विषकन्या’ कहा गया है. क्या बीजेपी को ही दूसरे बारे में बोलने का अधिकार है ? दूसरे बोलें तो तकलीफ होती है खरगे के बयान का देशभर में विरोध कर रहे हैं जबकि उन्होंने कहा था कि ‘जहरीले सांप जैसा है’. लेकिन मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़प्पन दिखाते हुए अपना बयान वापस भी ले लिया है. आज बीजेपी के विधायक की ओर से सोनिया गांधी को ‘विषकन्या’ कहा गया है.


बीजेपी हर बार सोनिया जी को टारगेट करती है


इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बीजेपी का चाल-चरित्र, चेहरा अब समझ में आ गया है. बीजेपी के लोग हर बार सोनिया जी को टारगेट करते हैं. उनके राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी के बारे में कितनी बार अनर्गल बातें कहीं गई. अब बीजेपी के नेता विषकन्या कह रहे है, ये घोर निंदनीय है. ये बीजेपी के शीर्ष के नेताओं के कहने पर ये कहा गया है. इस मामले में नरेंद्र मोदी और अमित शाह क्या जवाब देते हैं? ये पूरा देश जानना चाहता है.


छत्तीसगढ़ में बीजेपी विधायक के खिलाफ ही सकती है एफआईआर


आपको बता दें कि कर्नाटक के बीजेपी विधायक बासनगौड़ा यतनाल ने सोनिया गांधी को विषकन्या कहा है. इस मामले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस यतनाल के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत कर सकती है, क्योंकि जब हेलीपेड पर मुख्यमंत्री मीडिया से बातचीत कर रहे थे, उसी दौरान एक पत्रकार ने मुख्यमंत्री से पूछा कि कांग्रेस क्या इस इस मामले पर छत्तीसगढ़ में एफआईआर करवाएगी ? इसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अब हमारे कार्यकर्ता उसको देखेंगे, क्यों नहीं करेंगे? मुख्यमंत्री के लहजे से साफ समझ में आ रहा था कि बीजेपी विधायक बासनगौड़ा यतनाल के खिलाफ कांग्रेस पुलिस थाने में शिकायत कर सकती है.

Share
पढ़ें   Video Breaking : गौ तस्करों और अपराधियों को मंत्री नेताम की सख़्त चेतावनी, बोले मंत्री-'अपने आप को तीस मार खाँ समझने वाले समझ जायें, बिल में घुसने पर भी नहीं छोड़े जाएँगे अपराधी, बिल से निकालकर सज़ा दी जायेगी..'

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed