अम्लेश्वर:दुष्कर्म का आरोपी थाना प्रभारी निलंबित, दुर्ग एसपी ने देर रात की कार्रवाई

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा,

दुर्ग, 29 अप्रैल 2023

दुष्कर्म का आरोपी थाना प्रभारी निलंबित:थाना प्रभारी रहते जबरन शारीरिक संबंध बनाने के मामले पर दुर्ग एसपी ने देर रात की कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अंतर्गत अमलेश्वर थाने के टीआई को रेप के मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने उन्हें निलंबित करते हुए लाइन अटैच करने का आदेश जारी किया है।


दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने मिली जानकारी के अनुसार अमलेश्वर थाना प्रभारी राजेंद्र यादव के ऊपर एक महिला ने जबरदस्ती दुष्कर्म करने और मारपीट करने का आरोप लगाया था। महिला ने मामले की शिकायत आईजी दुर्ग और एसपी दुर्ग से की थी। एसपी के निर्देश पर दुर्ग कोतवाली थाना प्रभारी एसएन सिंह ने मामला दर्ज किया। मामले की जांच आईपीएस ऑफिसर व सीएसपी दुर्ग वैभव बैंकर ने की। जांच में महिला का आरोप प्रथम दृष्टया सही पाया गया। इसके बाद टीआई राजेंद्र यादव को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
अमलेश्वर थाना क्षेत्र की रहने वाली है पीड़िता
जिस महिला ने राजेंद्र यादव पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है वह अमलेश्वर थाना क्षेत्र की ही रहने वाली है। बताया जा रहा है कि महिला विधवा है और उसके मामले की जांच अमलेश्वर थाना प्रभारी कर रहे थे। जांच के दौरान ही उन्होंने महिला के घर जाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद शादी करके अपनाने का झांसा देकर पिछले 6 महीने से लगातार उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। कुछ दिन पहले महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया तो राजेंद्र यादव उसके घर गया महिला के साथ गाली गलौज कर बुरी तरह मारपीट की।
आईजी दुर्ग से लगाई न्याय की गुहार
महिला ने मामले की शिकायत सीधे आईजी दुर्ग के पास की थी। इसके बाद आईजी ने एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव से बात की और मामले की गंभीरता से जांच के निर्देश दिए। मामला अमलेश्वर थाने था। टीआई कहीं से भी उसे प्रभावित न कर पाए इसके लिए एसपी ने तत्काल मामले को दुर्ग कोतवाली थाने में दर्ज कराया। इतना ही नहीं मामले की जांच आईपीएस अधिकारी को सौंपी है।

 

 

Share
पढ़ें   शिवरीनारायण में सहकारी बैंक के नए भवन और एटीएम का शुभारंभ