35 लाख की ठगी:सरकारी नौकरी का झांसा, कांग्रेसी नेता गिरफ्तार
प्रमोद मिश्रा, रायपुर, 29 अप्रैल 2023
मंडी व फूड इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर कांग्रेसी नेता ने आधा दर्जन युवाओं से 35 लाख की ठगी की। आरोपी ने युवाओं को सीधी भर्ती का झांसा दिया। पुलिस ने कांग्रेसी नेता राकेश बैस व पीए ओम नारायण पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस अफसरों ने बताया कि डीडी नगर में सीआईएसएफ से रिटायर सिपाही राम नारायण राजपूत परिवार के साथ रहते हैं।
उनकी कॉलोनी में कांग्रेसी नेता राकेश बैस रहता है। इस वजह से दोनों की पहचान है। राकेश अक्सर झांसा देता था कि बड़े नेताओं और अधिकारियों से उसकी अच्छी पहचान है। वह पार्टी के बड़े पद पर है। कई बार चुनाव भी लड़ चुका है। राकेश ने झांसा दिया कि अभी सरकार मंडी व फूड इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती कर रही है।
वह नौकरी लगा देगा। राम नारायण झांसे में आ गए। उन्होंने अपने बेटे और रिश्तेदारों की नौकरी लगाने के लिए पिछले साल अप्रैल में राकेश को 35 लाख रुपए दिए। आरोपी का पीए आेम नारायण फोन कर आश्वासन देता रहा। आरोपी पैसा भी नहीं लौटा रहे थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।