10 Apr 2025, Thu 9:35:50 AM
Breaking

भिलाई:मेगा प्लेसमेंट कैंप में 5500 पदों पर निकली भर्ती,10 कंपनियों में रोजगार का मौका;आंगनबाड़ी में भी वैकेंसी,19 मई तक कर सकते हैं आवेदन




प्रमोद मिश्रा, भिलाई, 29 अप्रैल 2023
अगर आप 12वीं पास हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला के भिलाई क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की वैकेंसी निकली है। अगर आप इच्छुक हैं तो 4 मई से 19 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा 4 मई को मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 10 कंपनियों के द्वारा करीब 5500 रिक्त पदों पर नियुक्तियां होंगी।


छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। 8वीं से लेकर 12वीं पास अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक पात्र उम्मीदवार 4 मई से 19 मई तक अपना आवेदन बाल विकास परियोजना कार्यालय भिलाई 1 में 10 बजे से 5.30 बजे तक जमा कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदन पंजीकृत डॉक में भी जमा कर सकते हैं।

आंगनबाड़ी भर्ती के लिए करें आवेदन
इन क्षेत्रों में आंगनबाड़ी के लिए वैकेंसी
नगर पालिका निगम भिलाई के वार्ड क्रमांक 22, 18, 33, 48, 17, 11, 29 और नगर पालिका निगम रिसाली के वार्ड 20 के आंगनबाड़ी केंद्र अटल आवास कुरुद, अम्बेडकर नगर कैंप 1, संतोषी पारा -2, खुर्सीपार जोन 3 क्रमांक 1, आनंद चौक सुपेला, सुंदर नगर कोहका, वृंदानगर 1 और उत्कल नगर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पद रिक्त हैं।

नौकरी पाने वालों के लिए सुनहरा मौका
4 मई को मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन
दुर्ग जिले में संचालित रोजगार कार्यक्रम सृजन के तहत जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 4 मई को सुबह 10 बजे बीआईटी. कॉलेज दुर्ग में किया जाएगा। मेगा प्लेसमेंट कैम्प में 10 कंपनियों के द्वारा लगभग 5500 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएगी।

Share
पढ़ें   CG में कर्ज में डूबे युवक ने अपनी पत्नी और बच्चियों पर किया हमला : पत्नी की हुई मौत, बच्चियां अस्पताल में भर्ती, आरोपी ने खुद भी खाया जहर

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed