10 Apr 2025, Thu 5:26:05 AM
Breaking

*एलईडी लाईट, सोलर पेनल एवं सोलर एनर्जी का कार्य दिलाने का झांसा देकर करोड़ो रूपये की ठगी करने के प्रकरण में 01 अन्य आरोपी मनीष मिश्रा गिरफ्तार*


प्रमोद मिश्रा, रायपुर 29 अप्रैल 2023


* प्रदेश के जिले, ग्रामों एवं नगर पंचायतों में सिविल कार्य, एलईडी लाईटिंग, सोलर पेनल एवं सोलर एनर्जी का कार्य दिलाने के नाम पर बनाये थे अपना शिकार।*

* आरोपी शैलेन्द्र बघेल है समृद्धि फर्म इंटरप्राईजेस का संचालक जो शासकीय विभागों में करता है कुछ-कुछ सामग्रियों की सप्लाई।*

* प्रकरण में पूर्व में आरोपी शैलेन्द्र बघेल को किया जा चुका है गिरफ्तार।*

* गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के आधार पर घटना में संलिप्त आरोपी मनीष मिश्रा को किया गया है गिरफ्तार।*

विवरणः- प्रार्थी सुशील शर्मा निवासी सुन्दरनगर रायपुर ने दिनांक 24.04.2023 को थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके परिचित शैलेन्द्र बघेल के द्वारा स्वयं को शासकीय विभागों में अच्छी जान पहचान होना बताकर प्रत्येक जिले, ग्राम एवं नगर पंचायतों में सिविल कार्य एलईडी लाईटिंग सोलर पेनल एवं सोलर एनर्जी का कार्य दिलाने के नाम पर प्रार्थी एवं उसके जैसे अन्य पीड़ितो से अगस्त 2021 से दिसम्बर 2022 तक अलग-अलग किश्तों में कुल 4 करोड़ 32 लाख रूपये लेकर ठगी कर ना ही काम दिलाया गया और ना ही उनका रकम वापस किया गया। जिस पर आरोपी शैलेन्द्र बघेल के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 231/23 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

प्रकरण में पूर्व में आरोपी शैलेन्द्र बघेल पिता शिवचरण बघेल उम्र 39 निवासी अविनाश कैपिटल होम, सड्डू रायपुर को गिरफ्तार कर उसका पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि वह अपने साथी सुन्दर नगर डी.डी.नगर निवासी मनीष मिश्रा के साथ मिलकर लोगों को अपना शिकार बनाकर करोड़ो रूपये की उक्त ठगी की घटना को अंजाम दिया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपी मनीष मिश्रा की भी पतासाजी कर उसे गिरफ्तार कर प्रकरण में धारा 34 भादवि. जोड़ी जाकर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

Share
पढ़ें   ओपन स्कूल: हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम घोषित, हाई स्कूल का परीक्षाफल 24.47 और हायर सेकेण्डरी का 32.52 प्रतिशत

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed