राजनीति में बड़ा उलटफेर:छत्तीसगढ़ बीजेपी के दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने दिया इस्तीफा, ये रही बड़ी वजह

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 01 मई 2023

छत्तीसगढ़ बीजेपी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ बीजेपी के दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस संबंध में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव को खत लिखा है। इसमें साय ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा देने की बात कही है।

छत्तीसगढ़ बीजेपी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ बीजेपी के दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस संबंध में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव को खत लिखा है। इसमें साय ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा देने की बात कही है।

 

 

 

उन्होंने पोस्ट कर लिखा कि ‘ आज भारतीय जनता पार्टी जिसके गठन से लेकर आज पर्यन्त तक पूरे मेहनत एवं ईमानदारी से सींच कर फर्श से अर्श तक पहुंचाया था, उसे छोड़ते समय अत्यंत पीड़ा एवं दुख तो हो रहा है, लेकिन वर्तमान में पार्टी में मेरी छवि एवं गरिमा को जैसे आहत किया जा रहा था, उसके अनुरूप अपने आत्मसम्मान को देखते हुए मेरे पास अन्य कोई विकल्प नही बचा है। भारतीय जनता पार्टी में मेरे साथ कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं एवं साथियों का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद

साय ने पत्र में लिखा है कि ‘भारतीय जनता पार्टी के गठन एवं अस्तित्व में आने के प्रारंभ से लेकर आज पर्यंत तक पार्टी द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण पदों एवं उत्तरदायित्व की जितनी भी जिम्मेदारी मुझे दी गई उसे पूरे समर्पण एवं कर्तव्य परायणता के साथ मैंने अपने उत्तरदायित्व एवं पदों का निर्वहन किया, जिसके लिए मैं पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं।

Share
पढ़ें   स्वयं स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारीक कटघोरा पहुंचकर कोरोना संक्रमण रोकने के इंतजामों का किया समीक्षा , कार्यों पर जताई संतुष्टि, कहा-जल्द कोरोना पर काबू पा लेंगे