4 Apr 2025, Fri 2:57:41 AM
Breaking

विधायक विकास उपाध्याय एवम् शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में हजारों लोगों एवं कांग्रेसजनों ने किया रैली एवं धरना प्रदर्शन

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 01 मई 2023

संसदीय सचिव एवं राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आज 100वें बार जनता से अपने मन की बात कर रहे हैं, लेकिन जनता के मन की बात वो सुन नहीं रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता जो आम नागरिकों की समस्या है, आम आदमी की जो तकलीफ है उस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसीलिए आज पूरे भारत देश में विभिन्न स्थानों पर हमारी कांग्रेस के साथीगण आमजनों के बीच रसोई गैस, खाने के तेल, पेट्रोल-डीजल एवं अन्य खाद्य पदार्थ सहित अन्य प्रकार की जो महंगी चीजें हैं, साथ में बेरोजगारी और कोरोना में छीने गए कार्य जैसी समस्या को लेकर रायपुर पश्चिम विधानसभा अन्तर्गत गोकुल नगर हनुमान मंदिर से, कबीर चौंक में, आश्रम चौंक अग्रसेन चौंक से, आमा पारा से, दुर्गा चबुतरा डंगनिया, शुभम किराना स्टोर्स गुढ़ियारी, खमतराई बाजार, मुर्रा भट्टी चौंक, एकता नगर चौंक, दुर्गा चौंक गुढ़ियारी, शीतला मंदिर कोटा, पहाड़ी चौंक, हीरापुर बाजार चौंक, पेट्रोल पम्प टाटीबंध, सात दुकान के पास डीडी नगर, रेलवे फाटक सरस्वती नगर, पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी गेट, राम मूर्ति शीतला पारा रायपुरा, बाजार चौंक सरोना में भी रैली, धरना के माध्यम से प्रदर्शन किया गया।

 

विधायक विकास उपाध्याय और रायपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे ने जनमानस की पीड़ा को गंभीरता से लेते हुए अपने सिर पर गैस सिलेण्डर रखकर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रैली मार्च एवं धरना प्रदर्शन किये। वहीं हजारों की संख्या में आमजनों एवं कांग्रेसजनों ने भी खाद्य तेल व पेट्रोल-डीजल की बॉटल, महंगी राशन सामग्री की माला पहनकर एवं थाली बजाकर महंगाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं अपनी समस्याओं को उजागर किया।

पढ़ें   Kanker: जिला बदर किया गया, फिर भी बेचने आया ड्रग्स, गांजा और नशीली गोलियों के साथ उमा शंकर गिरफ्तार

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed