यूपी-बिहार में घना कोहरा के कारण सारनाथ एक्सप्रेस 29 फरवरी तक कैंसिल

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर,25 नवंबर 2023। छत्तीसगढ़ से यूपी और बिहार जाने वाले यात्री ध्यान दें। छपरा से दुर्ग के बीच चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस कैंसिल होने जा रही है। कोहरे की वजह से ट्रेन कैंसिल की जा रही है।

उत्तर पूर्व रेलवे के द्वारा छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को 2 दिसम्बर से 29 फरवरी 2024 के बीच कुछ तिथियों में इस गाड़ी को कोहरे के अग्रिम आशंका के कारण रद्द किया जाएगा।

रद्द होने वाली गाड़ी इस प्रकार है

(1) 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को दिसम्बर-2023 माह में दिनांक 02, 04, 06, 09,11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, एवं 30 दिसम्बर, 2023 को नहीं चलेगी। इसी तरह जनवरी-2024 माह में 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 एवं 31जनवरी, 2024 को नहीं चलेगी। फरवरी 2024 में 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26 एवं 28 फरवरी,2024 को रद्द रहेगी।

2) 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस दिसम्बर 2023 में 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 एवं 31 दिसम्बर, 2023 को नहीं चलेगी। जनवरी 2024 माह में दिनांक 02 04, 07, 09, 11,14 16,18, 21, 23, 25, 28 एवं 30 जनवरी, 2024 को और फरवरी 2024 माह में 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 फरवरी, 2024 को रद्द रहेगी।

 

 

Share
पढ़ें   खबर पर मुहर : किसानों को मिली सौगात, 21 मई को राजीव गांधी न्याय योजना के तहत पहली किश्त मिलेगी किसानों को, संसदीय सचिव शकुंतला साहू बोली :"किसानों के साथ हमारी सरकार, फैसले का स्वागत"