भूपेश बघेल की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग, बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत

छत्तीसगढ़

पाटन |पाटन विधानसभा क्षेत्र का चुनावी सियासी मामला अब चुनाव आयोग पहुंच गया है। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल ने निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात कर सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ शिकायत की है।

पाटन विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल और बीजापुर विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी महेश गागड़ा ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि अगर चुनाव आयोग की ओर से उम्मीदवारी रद्द या फिर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

दुर्ग सांसद व पाटन विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल और बीजापुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी महेश गागड़ा ने कार्यकर्ताओं के साथ जाकर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और पाटन विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

विजय बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रचार थमने के बावजूद ढोल-नगाड़ों के साथ प्रचार किया। इसकी शिकायत करते हुए पाटन से कांग्रेस प्रत्याशी सीएम भूपेश की उम्मीदवारी रदद् करने की बात भी की गई है। सांसद विजय ने कहा कि कलेक्टर को इस मामले में वीडियो भेजे जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है, यदि निर्वाचन आयोग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ सरकार ने यात्रियों की सहूलियत और अवैध वसूली पर रोक के लिए लॉन्च किया ‘सीजी बस लोकेशन ऐप : अब बसों की लाइव लोकेशन, समय-सारणी और किराए की जानकारी आसानी से मिलेगी