LPG सिलेंडर आज से 172 रुपया सस्ता, चेक करे दिल्ली से छत्तीसगढ़ तक 1 मई के रेट

National

प्रमोद मिश्रा

नई दिल्ली, 01 मई 2023

नई दिल्ली: एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत में भारी कटौती की गई है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में यह कटौती की गई है। इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1,856.50 रुपये रह गई है। इसमें 171.50 रुपये की कमी की गई है। पहले दिल्ली में इसकी कीमत 2,028 रुपये थी। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार दूसरे महीने कमी की गई है। इस सिलेंडर का इस्तेमाल दुकानों में होता है। हालांकि घरों में इस्तेमाल होने वाले 19 किलो के सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें अंतिम बार एक मार्च को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। दिल्ली में इसकी कीमत 1103.00 रुपये है। हाल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में भारी उतारचढ़ाव देखने को मिला है। मुंबई में अब 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1960.50 रुपये, कोलकाता में 1960.50 रुपये, मुंबई में 1808.50 रुपये और चेन्नई में 2021.50 रुपये रह गई है। इससे पहले अप्रैल में इसकी कीमत कोलकाता में 2132.00 रुपये, मुंबई में 1980.00 रुपये और चेन्नई में 2192.00 रुपये थी। छतिशगढ़ में 1174 रुपए है।

 

 

 

Share
पढ़ें   जयपुर से पाकिस्तान जा रही थी लड़की, पुलिस ने एयरपोर्ट से पकड़ा, बिना वीजा के 3 साल भारत में थी