13 Apr 2025, Sun 9:52:46 AM
Breaking

छत्तीसगढ़ से सटे गढ़चिरौली में मुठभेड़, 38 लाख के इनामी नक्सली समेत तीन नक्सली ढेर, फोर्स को मिली सफलता

प्रमोद मिश्रा,

राजनांदगांव , 01 मई 2023

छत्‍तीसगढ़ और महाराष्ट्र बार्डर पर स्थिति गढ़चिरौली जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दलम कमांडर समेत तीन नक्सली मारे गए। इन पर 38 लाख का इनाम था। जिले के केदमारा जंगल में शाम करीब सात बजे मुठभेड़ हुई।

 

गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीलोत्पल ने कहा, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि माने राजाराम और पेरिमिली सशस्त्र चौकी के बीच वन क्षेत्र में नक्सलियों के पेरिमिली और अहेरी दलम के सदस्य डेरा डाले हुए हैं। प्रहिता से पुलिस की सी-60 फोर्स की दो यूनिट को जंगल क्षेत्र में भेजा गया था।

मृतकों में से एक की पहचान पेरिमिली दलम के कमांडर बिटलू मदावी, जबकि दो अन्य की पहचान पेरिमिली दलम के वासु और अहेरी दलम के श्रीकांत के रूप में हुई है। छात्र साईनाथ नरोटे की हत्या के साथ-साथ आगजनी की दो घटनाओं में मदावी मुख्य आरोपित था ।

Share
पढ़ें   आप भी बदल लीजिए पुराना, अब है नए और स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस का जमाना, दफ्तर का चक्कर नहीं, करें ऑनलाइन आवेदन

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed