BaloudaBazar Collector in Action : नए कलेक्टर ने शासकीय संस्थानों का किया आकस्मिक निरीक्षण, आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिलने पर कार्यकर्ता एवं सहायिका को नोटिस जारी, अन्य कार्यालयों में साफ सफाई पर जोर देने के निर्देश

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार,3 मई 2023

नये कलेक्टर चंदन कुमार ने आज जिले मुख्य पर्यटन स्थल गिरौदपुरी एवं सोनाखान पहुँचकर विभिन्न निर्माण कार्याे सहित अन्य फ्लैगशिप योजनाओं का जायजा लिया। इस दौरान गिरौदपुरी,सोनाखान एवं टुण्ड्ररा में स्थित आधा दर्जन से अधिक विभिन्न शासकीय संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया। जिसमें गिरौदपुरी में नवीन एसडीएम कार्यालय,तहसील कार्यालय,नवीन सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य,उसी तरह सोनाखान में शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति स्थल,म्यूजिम,नया ओपन एयर म्यूजियम,स्वास्थ्य केंद्र,आंगनबाड़ी केंद्र नवीन तहसील कार्यलय सहित अन्य स्थल शामिल है। इसी तरह नगर पंचायत टुण्ड्ररा में तहसील कार्यालय शामिल है। उन्होंने कार्यालयों में साफ-सफाई पर अधिक जोर देने के निर्देश दिए। उक्त निरीक्षण के दौरान सोनाखान स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 बंद मिले जिस कलेक्टर चंदन कुमार ने कड़ी नाराजगी जताते हुए केंद्र के आँगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिता नाग को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही मौके पर संबंधित जिला अधिकारियों को फोन कर फील्ड का सतत निरीक्षण करने का निर्देश दिए है। इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य के केंद्र पहुँचकर उपस्थिति रजिस्टर,ओपीडी रजिस्टर, दवाइयों का स्टॉक का अवलोकन किया। मौके में भर्ती हुए मरीजो से बातचीत कर उपलब्ध हो रहे स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की।

 

 

 

कलेक्टर चंदन कुमार ने हॉस्पिटल को और अधिक बेहतर एवं व्यवस्थित करनें की आवश्यकता बताई इसके लिए उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश भी दिए है। इसके साथ ही उन्होनें शहीद वीर नारायण सिंह की स्मृति स्थल पहुँचकर हो रहे निर्माण कार्यो का जायजा लिया। वहां स्थित संग्राहलय अवलोकन कर इस स्थल के संबंध में जानकारी हासिल की। इस मौके पर उन्होंने गांव के महिला स्व सहायता समूहों के सदस्यों, युवा समिति के सदस्यों से मुलाकात की। जिसमें सोनाखान में पर्यटन के लिहाज से विकसित किए गए ओपन एयर म्यूजिम एवं अन्य विकसित किए जा रहें होम स्टे के संबंध में विस्तृत चर्चा की। कलेक्टर चंदन कुमार ने गिरौदपुरी एवं सोनाखान को टूरिज्म सर्किट के रूप में विकसित करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए है। उक्त निरीक्षण के दौरान एसडीएम आर आर दुबे,तहसीलदार युवराज साहू, चंद्रलेखा चंद्रवंशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी गण उपस्थित थे।

पढ़ें   CG में राजा का राज्याभिषेक : कोर्ट का आदेश मिला नहीं, कुंवर धर्मेंद्र का राजा के रूप में हुआ राज्याभिषेक, पढ़िये राजघराने की यह स्टोरी

 

Share