प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 05 मई 2023
सुप्रीम कोर्ट द्वारा छत्तीसगढ़ में सरकारी भर्तियों और प्रमोशन पर लगे स्टेट हटाने के बाद अब लगातार सरकारी भर्तियां प्रारंभ हो गई है । संसदीय सचिव एवं कसडोल की विधायक शकुंतला साहू ने कहा कि हमारी सरकार शुरू से ही युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है, इसीलिए हमारी सरकार ने स्टे हटते ही, दनादन एक के बाद एक भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है । उन्होंने कहा कि कल ही 12489 शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी हुआ है साथ ही आईटीआई में प्रचारियों की भर्ती भी हो गई है । उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल यह भलीभांति जानते हैं कि युवाओं को रोजगार दिया जाना, उनके व उनके परिवार के लिए कितना आवश्यक है । उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं मिलता है तो उनकी मनो स्थिति कैसे होती है, हमें पता है, ऐसे में हम चाहते हैं कि युवाओं को रोजगार मिले और युवा के साथ प्रदेश भी तरक्की की राह पर आगे बढ़े ।
शकुंतला साहू ने कहा कि हमारी सरकार बेरोजगार युवाओं को भी बेरोजगारी भत्ता दे रही है और इसकी शुरुआत इसी महीने से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की है । सभी युवाओं को भरोसा दिलाते हुए शकुंतला साहू ने कहा कि हमारी सरकार में किसी भी वर्ग के लोगों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हमारी सरकार सब को न्याय दिलाने वाली सरकार है और इसी को ध्यान में रखकर लगातार विकास के कार्य कर रही है ।