प्रमोद मिश्रा, रायपुर , 05 मई 2023
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लोगों के लिए बड़ी खबर है। अगर आप ट्रेन की यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे स्टेशन में निर्माणाधीन काम के कारण करीब 23 ट्रेनों का रद्द किया गया है। वहीं, कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग पर चलाने का निर्णय लिया गया है। रायपुर स्टेशन में इस वर्ष दूसरी बार होगा जब रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन डायवर्ट किया गया है। रेलवे ने एक फिर ट्रेनें कैंसिल कर दी है, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार, करीब दिनों तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
रायपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 23 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर- 7, आरआरआई केबिन, फुट ओवरब्रिज और वाल्टियर लाइन को जोड़ने का किया जा रहा है। इस कार्य के लिए रायपुर डीआरएम संजीव कुमार ने रेलवे बोर्ड से 24 घंटे का मेगा ब्लॉक लेने की अनुमति मांगी थी।
7 दिन रद्द रहेंगी ट्रेनें
बोर्ड ने इस काम के लिए 4 से 10 मई (7 दिन) ब्लॉक की अनुमति दी है। इन 7 दिनों के दौरान अलग-अलग दिनों में एक दर्जन दर्जन गाड़ियों को रद्द किया गया है। रायपुर रेलवे स्टेशन में काम चलने के दौरान कुछ ट्रेनों को उरकुरा से चलाया जाएगा। इस दौरान यात्रियों को स्टेशन से उरकुरा पहुंचाने के लिए बस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल, रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल, दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल, रायपुर–दुर्ग मेमू स्पेशल 4 मई को रद्द, तो वहीं रायपुर-दुर्ग मेमू स्पेशल, दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल 5, 7, 8 और 10 मई को रद्द रहेगी। डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल 5 मई को रद्द, रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल 9 और 10 को रद्द, रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल, रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल, रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल, बिलासपुर-रायपुर एवं रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल, गोंदिया-रायपुर मेमू स्पेशल, बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल 9 मई को रद्द, टिटलागढ़-रायपुर मेमू स्पेशल 4 और 9 मई को रद्द, रायपुर-टिटलागढ़ मेमू स्पेशल 5 और 10 मई को रद्द, विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस 8 मई, दुर्ग- विशाखापटनम एक्सप्रेस, रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल 9 मई को रद्द, जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर स्पेशल 10 मई को रद्द रहेंगी।
रायपुर रेलवे स्टेशन नहीं पहुंचेगी यह ट्रेनें
रायपुर रेलवे स्टेशन में हो रहे निर्माणाधीन कार्य के कारण बहुत सी ट्रेनें रायपुर रेलवे स्टेशन होकर नहीं गुजरेंगी। इनका परिचालन उरकुरा रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। जिनमें भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई मेल, कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस, बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस, रायगढ़ -गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस, पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस,हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस, दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस,बिलासपुर इतवारी एक्सप्रेस,टाटा-इतवारी एक्सप्रेस, कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस, सूरत –पूरी एक्सप्रेस,कुर्ला- कामाख्या एक्सप्रेस, इंदौर –पुरी एक्सप्रेस,दुर्ग – निजामुद्दीन एक्सप्रेस, इतवारी –बिलासपुर एक्सप्रेस, शिवनाथ एक्सप्रेस और दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शामिल हैं।