छत्तीसगढ़: पटवारी संघ करेगा अनिश्चितकालीन हड़ताल, सौंपा ज्ञापन, किसानों की बढ़ेगी परेशानी

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, रायपुर,6 मई 2023छत्तीसगढ़ पटवारी संघ एक बार फिर से कई मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेगा। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के सभी पटवारी हड़ताल में शामिल होंगे। संगठन ने पिछले महीने भी हड़ताल किया था। इससे किसानों को काफी परेशानियां हुई थी। किसान जमीन के कामों से परेशान है। पटवारी के हड़ताल में करने से किसान जमीन संबंधित कामों को पूरा करने में परेशान रहेंगे। राजस्व पटवारी संघ ने अपनी कई मांगों को लेकर बीते दिन कलेक्टर को विज्ञापन सौंपने गए थे। वहीं कलेक्टर की अनुपस्थिति में अपर कलेक्टर बीबी पंचभाई को विज्ञापन सौंपा गया।

संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि लगातार कई साल से मांग कर रहे हैं। उनकी मांगें अभी तक पूरी नहीं हुई है। इस कारण पटवारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। पटवारियों की मांगों में वेतन बढ़ाने, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, स्टेशनरी भत्ता देने, अतिरिक्त प्रभार के हल्के का भत्ता, पटवारी भर्ती के लिए स्नातक योग्यता, मुख्यालय में निवास करने की बाध्यता खत्म करने और बिना विभागीय जांच के एफआईआर दर्ज नहीं करना शामिल हैं

Share
पढ़ें   चोर मस्त...पुलिस पस्त : 'ब्रेजा' गाड़ी में आये डीजल चोर, उड़ा ले गए 50 लीटर डीजल, देखें कटगी में चोरी का CCTV फुटेज