शराब की सड़क पर लूट: जिसके हाथ जितनी लगी वो लेकर भागा, लगा जाम; कोरबा में ट्रक से गिरीं बीयर से भरी पेटियां

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, कोरबा, 7 मई 2023

छत्तीसगढ़ के कोरबा में रविवार को ट्रक से बीयर की पेटियां निकलकर सड़क पर जा गिरीं। इसके बाद लूटने वालों की लाइन लग गई। जिसे जितना हाथ लगा, वो उठाकर भाग निकला। इसके कारण सड़क पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। इस हादसे में बीयर की तमाम बोतलें टूट भी गईं। काफी मशक्कत के बाद बीयर की टूटी बोतलों को हटाया गया। इसके बाद यातायात व्यवस्था बहाल हो पाई। ट्रक बीयर की बोतलें लेकर बिलासपुर से कोरबा पहुंचा था। मामला कोतवाली क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, एक ट्रक सीतामढ़ी चौक पर पहुंचा तो अचानक ब्रेक लगाने के कारण बीयर से भरी पेटियां बाहर निकलकर गिरने लगीं। देखते ही देखते एक-एक कर 25 पेटियां सड़क पर गिर गईं। इसके कारण कई बोतलें टूट गईं और बीयर सड़क पर बहने लगी। आसपास के लोगों ने देखा तो बीयर लेने के लिए दौड़ पड़े। सड़क पर ही लूट मच गई। हर कोई बीयर की बोतलें उठाकर भागने लगा। सड़क पर बोतलें टूटने और लोगों के बीयर लूटने की चक्कर में दोनों ओर से वाहनों का जाम लग गया।

 

 

 

सीतामढ़ी के पार्षद सुफलदास ने बताया कि सड़क पर बीयर के बोतलें गिरने के कारण काफी देर तक मार्ग पर जाम लगा रहा। काफी मशक्कत के बाद टूटी हुई बोतलों को हटाया गया, तब जाकर मार्ग पर यातायात व्यवस्था बहाल हो सकी। पूर्व पार्षद छवि वाल्मिकी ने इसके लिए जिला प्रशासन को दोषी ठहराया है। कहा कि, लगातार हादसों में मौतों के बाद चक्काजाम किया गया था। जिसके बाद प्रशासन ने ब्रेकर बना दिया, पर अव्यवस्थित होने के कारण आए दिन फिर हादसे हो रहे हैं।

Share
पढ़ें   उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रथम अखिल भारतीय पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर चैम्पियनशिप 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीते 12 मेडल : जिसमें 03 गोल्ड, 05 सिल्वर और 04 ब्रॉन्ज शामिल, अन्य पुलिस टीमों ने भी अपनी क्षमताओं का किया प्रदर्शन