4 Apr 2025, Fri 9:41:48 PM
Breaking

BET only777: IPL पर करोड़ों का कारोबार; कांकेर में छह सटोरिये गिरफ्तार, पर मेन खिलाड़ी पकड़ से दूर

प्रमोद मिश्रा, कांकेर, 7 मई 2023

छत्तीसगढ़ में महादेव एप के बाद अब ऑनलाइन सट्टे के काले कारोबार में नई एंट्री BET only777 की हुई है। इस पर करोड़ों रुपये का सट्टा आईपीएल मैचों पर लगाया जा रहा है। कांकेर पुलिस ने छह सटोरियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन मेन खिलाड़ी तक पहुंचने में नाकाम रही है। जबकि एक बार वह पकड़ा जा चुका है, लेकिन जमानत मिलने के बाद दूर कहीं से उसका कारोबार फिर धड़ल्ले से चल रहा है।

धमतरी के कारोबारी पकड़ा गया, पर अब गायब
आईपीएल सीजन की शुरुआत होते ही कांकेर का सट्टा बाजार भी गर्म है। पुलिस ने पिछले साल अप्रैल माह में चार सटोरियों को पकड़ा था। उनके पास से 50 लाख से ज्यादा के सट्टा खिलाने का ट्रांजेक्शन मिला था। इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी धमतरी निवासी कारोबारी नितिन वर्त्यानी को कुछ दिन बाद गिरफ्तार किया। हालांकि बाद में उसे कोर्ट से जमानत मिल गई और वह जेल से छूट गया।

 

इस बार भी धमतरी के कारोबारी का नाम
सूत्र बताते है कि सट्टे का काला करोबार एक एप के माध्यम से कांकेर जिले में संचालित है. जिसे धमतरी जिले का कोई कारोबारी ऑपरेट कर रहा है। ऐसे में धमतरी के नितिन वर्त्यानी का नाम फिर से सामने आ रहा है। दूसरी ओर कांकेर पुलिस का कहना है कि उन्होंने सट्टा खिलाने वालों पर कार्रवाई की है और छह सटोरियों को गिरफ्तार भी किया गया है। ये सभी ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे।

छोटे सटोरियों को पकड़ पुलिस ने झाड़ा पल्ला
पुलिस ने जिस छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वे सभी BET only777 से एप से ही सट्टा खिला रहे है। जिनका मुख्य संचालक धमतरी का खाईवाल नितिन वर्त्यानी है। पिछले साल आईपील सीजन पुलिस के सामने आया था। पकड़े गए लोगों से करोड़ों रुपयों के लेनदेन की जानकारी मिली थी। अब नाम फिर सामने है, लेकिन आरोपी पकड़ से दूर है। वहीं पुलिस भी छोटे सटोरियों को पकड़ पल्ला झाड़ रही है।

व्हॉट्सएप पर बांटते हैं आईडी
सट्टा खाईवाल की पड़ताल से पता चला कि पहले मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज करने पर आईडी बांटते हैं। इस पर हमने भी उससे संपर्क करने की कोशिश की तो मैसेज में जवाब आया कि आप कौन और आपको मेरा नम्बर किसने दिया। कुछ देर बात करने के बाद उसने हमारे नम्बर से फेसबुक में आईडी सर्च की और हमारी फेसबुक लिंक हमे भेज कर अपने सारे मैसेज डिलीट कर नंबर ब्लॉक कर दिया

Share
पढ़ें   पुलिस को मिली सफलता : आधे कीमत में वाहन दिलाने के नाम पर लोगों को लगाते थे चुना, जशपुर पुलिस की गिरफ्त में अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 3 आरोपी

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed