पुलिस वाला गुंडा: सड़क से बाइक हटाने में देरी पर भड़का थानेदार, दो लड़कों को पीट-पीटकर किया लहूलुहान

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, बलरामपुर,8 मई 2023

छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों और आम लोगों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। अब बलरामपुर में एक दरोगा ने दो लड़कों की बेरहमी से सड़क पर पिटाई कर दी। दोनों लड़कों की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह बाइक लेकर सड़क पर खड़े थे। इस दौरान थानेदार ने उन्हें हॉर्न देकर हटने के लिए कहा। इसमें थोड़ी देर हो गई तो थानेदार ने लड़कों को लात-घूंसों से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। घटना में एक युवक को गंभीर चोट आई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र का है।

बाइक स्टार्ट नहीं हुई तो गाड़ी से उतरकर पीटा
जानकारी के मुताबिक, दो लड़कों ने मेडिकल स्टोर से दवाई खरीदी और बाइक लेकर जाने के लिए निकले। इस दौरान दोनों श्याम चौक पर खड़े थे। तभी वहां से वाड्रफनगर चौकी प्रभारी विनोद पासवान निकले। उन्होंने अपनी गाड़ी का हॉर्न बजाया और लड़कों को वहां से हटने के लिए कहा। इस पर लड़कों ने बाइक स्टार्ट करने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं हुई। बाइक हटाने में थोड़ी देर लगने से चौकी प्रभारी पासवान भड़क गए। गुस्से में अपनी गाड़ी से उतरे और दोनों लड़कों से मारपीट शुरू कर दी।

 

 

वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल
सड़क मार मारपीट होती देख लोगों की भीड़ लग गई। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि चौकी प्रभारी पासवान दोनों लड़कों को किसी तरह से पीट रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चौकी प्रभारी ने दोनों लड़कों को पूरे बस स्टैंड पर घुमा-घुमा कर पीटा। थप्पड़, घूंसे और लात मारी। इसके चलते दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों लड़कों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक की हालत गंभीर है

Share
पढ़ें   पूर्व मंत्री ने धर्मांतरित जनजाति समाज के लोगों का आरक्षण समाप्त करने की मांग : भाजपा महामंत्री केदार कश्यप ने डीलिस्टिंग को बताया आवश्यक, ईसाई महासभा द्वारा आयोजित उरांव नृत्य महोत्सव पर उठाया सवाल