CG में पंचायत सचिवों की हड़ताल स्थगित : संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के प्रयास के बाद 57 दिनों तक चले आंदोलन को किया गया स्थगित, चंद्रदेव राय के साथ सचिवों ने की CM से मुलाकात

Bureaucracy Latest छत्तीसगढ़ राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 09 मई 2023

छत्तीसगढ़ में पंचायत सचिव विगत 16 मार्च से लगातार हड़ताल पर थे, जिसकी वजह से पंचायतों में कामकाज प्रभावित हो रहा था । आज बिलाईगढ़ के विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के साथ पंचायत सचिवों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की और मुलाकात के बाद यह निर्णय लिया कि अब 57 दिन तक चले उनका आंदोलन यहीं पर स्थगित किया जाता है। दरअसल, पंचायत सचिवों की मांग थी कि परीक्षा अवधि समाप्त होने के पश्चात उनका शासकीयकरण किया जाए, जिसके लिए पिछले 16 मार्च से पंचायत सचिव प्रदेश के 146 ब्लॉकों में हड़ताल पर थे ।

 

 

 

संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने उनसे मुलाकात की और पंचायत सचिवों की समस्या को सुनकर उनकी समस्याओं को मुख्यमंत्री को बताया, जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा । पंचायत सचिव संघ के प्रांत अध्यक्ष तुलसी साहू ने कहा कि हमने संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात की है और मुख्यमंत्री से बातचीत के पश्चात हम हड़ताल आज ही स्थगित करते हैं ।

Share
पढ़ें   यूपी में विधानसभा चुनाव : छत्तीसगढ़ महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के लिए मांगा वोट, हाथरस विधानसभा सीट में बीजेपी के लिए किया धुआंधार प्रचार