प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 11 मार्च 2025
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी ने X पर पोस्ट कर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और पार्टी संगठन से तीखा सवाल पूछा है। उन्होंने लिखा, “क्या कांग्रेस अपने 33 विधायकों को निष्कासित करने जा रही है, जो सवाल नहीं पूछते?”
भाजपा नेता ने भूपेश बघेल के बयान का हवाला देते हुए कहा कि “भूपेश जी बार-बार यह दोहरा रहे हैं कि कांग्रेस के केवल दो विधायक ही सवाल पूछते हैं। क्या इसका मतलब यह है कि नेता प्रतिपक्ष समेत 33 कांग्रेस विधायक सदन में सवाल नहीं उठाते?”
https://x.com/caamitchimnani/status/1899357405915590962?t=ygV6dR9nsIrx_XxwH2dhJQ&s=19
उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा कि अगर यही तर्क सही है, तो कांग्रेस को चरणदास महंत समेत सभी 33 विधायकों को निष्कासित कर देना चाहिए। भाजपा नेता के इस बयान से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। अब देखना होगा कि कांग्रेस इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है?