26 Apr 2025, Sat 12:58:14 AM
Breaking

Pakistan Terrorism: बलूचिस्तान आर्मी कैंप पर आतंकियों ने किया कब्जा! तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान ने 40 जवानों की मौत का दावा

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में आतंकवादी घटनाएं तेजी से बढ़ गई हैं। ज्यादातर हमलों में पाक सेना को निशाना बनाया जा रहा है। नए-नए आतंकी संगठन अब सिर उठाने लगे हैं। एक आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान ने शुक्रवार को दावा किया कि उसने बलूचिस्तान में एक आर्मी कैंप पर कब्जा कर लिया है। संगठन के प्रवक्ता ने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। प्रवक्ता ने दावा किया कि आतंकियों और सेना के बीच रात भर लड़ाई चली जिसमें 40 से सैनिक मारे गए। हालांकि इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान के प्रवक्ता मुल्ला मुहम्मद कासिम ने एक ट्वीट में कहा, ‘कल रात से हमारे लड़ाके मुस्लिम बाग बलूचिस्तान के फौजी कैंप में घुस आए हैं और अभी भी एक भयंकर युद्ध चल रहा है। मैं बाकी जानकारी बाद में दूंगा।’ इसके कुछ देर बाद प्रवक्ता ने एक दूसरा ट्वीट किया, ‘अपडेट… सेना कैंप से भाग रही है और कैंप पर हमारे लोगों ने पूरी तरह कब्जा कर लिया है। मैं और जानकारी दूंगा।’

40 सैनिकों की मौत का दावा
प्रवक्ता मुहम्मद कासिम ने अगले ट्वीट में कहा, ‘सेना कैंप की दीवारों को बारूद से तोड़कर भाग रही है। अब तक 40 जवानों की लाशें हमारे साथियों के सामने पड़ी हैं।’ फिलहाल इस संबंध में पाकिस्तान सेना ने कोई बयान जारी नहीं किया है। पड़ोसी देश अफगानिस्तान में तालिबान राज आने के बाद से पाकिस्तान सेना पर आतंकी हमले बढ़ गए हैं। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने पिछले साल 262 आतंकी हमले किए जिनमें ज्यादातर पाक सैनिकों को निशाना बनाते हुए किए गए थे।

 

Share
पढ़ें   दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा पर गिरी गाज: CJI ने बनाई 3 सदस्यीय जांच समिति, सरकारी आवास में मिली नकदी के बाद न्यायिक कार्यों से हटाया गया

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed