Chhattisgarh CBI Raid: राज्य में बैन के बाद कैसे पड़ा CBI का छापा? जानें क्या है 54 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी का मामला

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, रायपुर, 12 मई 2023

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले 5 साल में दूसरी बार CBI का छापा पड़ा है। CBI की रेड के बाद प्रदेश में खलबली मच गई है। शुक्रवार की सुबह दुर्ग जिले में कारोबारी सुरेश कोठारी और उसके भाई ठिकानों में CBI ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि मामला पश्चिम बंगाल से जुड़ा हुआ है। पुराने मामले को खंगालते हुए टीम छत्तीसगढ़ तक पहुंची है। बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपए के शेयर्स को धोखे से कोठारी ब्रदर्स ने हड़प लिया था। इस मामले में अदालत में केस भी चल रहा है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कोठारी ब्रदर्स पर पश्चिम बंगाल कोर्ट में धोखाधड़ी करने का केस दर्ज है। जिसमें सुरेश कोठारी, सिद्धार्थ कोठारी और सीए श्रीपाल कोठारी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था। मामला साल 2005 का है। शिकायतकर्ता प्रकाश जयसवाल ने रजत बिल्डकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के 40 हजार शेयर खरीदे थे। इन शेयर्स की वर्तमान कीमत लगभग 54 करोड़ है। सुरेश कोठारी और उनके भाइयों ने जयसवाल के शेयर्स को धोखे से अपने नाम कर लिया था। जिस पर CBI जांच कर रही है।

 

 

 

कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई पहुंची छत्तीसगढ़
बता दे कि छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने सीबीआई को बैन कर रखा है। मामला पश्चिम बंगाल कोर्ट का था जिसके कारण कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई की टीम छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पहुंचकर छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि सीबीआई के दो दर्जन से ज्यादा अधिकारी कोठारी बंधुओं के घर छापेमार कार्रवाई कर रहे

पढ़ें   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि, स्वच्छता अभियान में भाग लेकर नागरिकों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया

कैसे सामने आया मामला
शिकायतकर्ता प्रकाश जायसवाल को जब धोखाधड़ी का मामला पता चला तो उन्होंने इसकी शिकायत पश्चिम बंगाल के बुर्ताल्ला थाने में की। पुलिस ने 2021 में सुरेश कोठारी, सिद्धार्थ कोठारी और सीए श्रीपाल कोठारी के खिलाफ केस दर्ज किया था।

जानकारी के अनुसार, तीनों आरोपी पद्मनाभपुर दुर्ग में रहते हैं। बताया जाता है कि इससे पहले कोलकता पुलिस इन्हें गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी लेकिन स्थानीय सहयोग नहीं मिलने पर उसे खाली हाथ लौटना पड़ा था।

Share