CBSE Board 12th Result 2023 Live: 12वीं रिजल्ट जारी, 87.33% स्टूडेंट्स हुए पास, नहीं जारी होगी टाॅपर्स लिस्ट

National

प्रमोद मिश्रा, 12 मई 2023

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा का परिणाम जारी हो चुका है। इस साल 12वीं कक्षा में 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट उत्तर्णी हुए हैं। छात्राओं का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में छह फीसदी अच्छा है। छात्राओं का पास प्रतिशत 90.68 रहा है, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 84.67 रहा है। सीबीएसई के 38 लाख छात्र अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

सीबीएसई 10 वीं रिजल्ट के समय का भी ऐलान हो चूका है, आज दोपहर तक जारी होगा सीबीएसई 10 वीं का रिजल्ट।

छात्र डिजीलॉकर और उमंग एप पर जाकर अपना परिणाम चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने पिन या पासवर्ड का प्रयोग करना होगा। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के परिणाम cbseresults.nic.in, cbse.digitallocker.gov.in और cbse.gov.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

 

 

 

Share
पढ़ें   दिल्ली Vs केंद्र सरकार : नीतीश-केजरीवाल ने BJP को राज्यसभा में 'पटखनी' देने की बनाई योजना