9 May 2025, Fri 12:32:57 PM
Breaking

छत्तीसगढ़ : पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर 16 लाख रूपए की ठगी

प्रमोद मिश्रा, धमतरी, 13 मई 2023

पीड़ित पक्ष के अनुसार आरोपी ने 16 लाख रूपए की ठगी के बाद न तो उनकी नौकरी लगवाई न ही अब पैसे वापस लौटा रहा है. इन सभी के बाद उसने अपना मोबाईल भी बंद कर दिया है.

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से ठगी का बड़ा मामला सामने आ रहा है. एक व्यक्ति ने पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर 3 लोगों से 16 लाख रूपए की ठगी कर ली है. जब पीड़ितों को एहसास हुआ कि वे ठगी का शिकार हो गए हैं. तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

 

बताया जा रहा है कि धमतरी जिले के सोरम निवासी तुलसी राम साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि महासमुंद जिले के परसवानी गाँव निवासी आदर्श चंद्राकर ने 2018-19 में पुलिस आरक्षक भर्ती में नौकरी दिलवाने के नाम पर तुलसी राम साहू समेत अन्य 2 और लोगों से 16 लाख रूपए की ठगी को अंजाम दिया है.

तुलसी राम साहू ने बताया कि आरोपी आदर्श चंद्राकर ने उससे 5 लाख रूपए लिए हैं, साथ ही गोकुलपुर निवासी मिथलेश कुमार निर्मलकर से 7 लाख 50 हजार रूपए और पोटियाडीह निवासी देव नारायण साहू से 3 लाख 50 हजार लिया है. इस प्रकार आरोपी ने तीनों पीड़ितों से कूल 16 लाख रूपए की ठगी की है.

न नौकरी मिली न पैसा
पीड़ित पक्ष के अनुसार आरोपी ने 16 लाख रूपए की ठगी के बाद न तो उनकी नौकरी लगवाई न ही अब पैसे वापस लौटा रहा है. इन सभी के बाद उसने अपना मोबाईल भी बंद कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Share
पढ़ें   सराहनीय : NSUI प्रदेश सचिव भावेश यादव के तत्वाधान में युवा मितान क्लब ने किया नगर की साफ-सफाई

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed