15 May 2025, Thu 7:14:48 AM
Breaking

रायगढ़:स्कूटी पर शराब परिवहन कर रहा आरोपी गिरफ्तार, 20 लीटर महुआ शराब की जप्ती

प्रमोद मिश्रा, 15 मई 2023

रायगढ़ । आज दोपहर अपराध विवेचना के लिये ग्राम लाखा रवाना हुई कोतवाली पुलिस द्वारा लाखा केलो डैम के सामने मुखबीर सूचना पर बिना नंबर नीले रंग की जुपिटर स्कूटी पर शराब परिवहन कर रहे व्यक्ति को पकड़ा गया है जिसके पास से 10 लीटर क्षमता वाली दो प्लास्टिक जरकिन में 20 लीटर महुआ शराब कीमत 2,000 रूपये का जप्त किया गया है पूछताछ में आरोपी पूर्णचंद चौबे पिता स्व परमहंस चौबे उम्र 43 वर्ष निवासी लाखा थाना कोतवाली रायगढ (छ0ग0) का होना बताया । आरोपी पर थाना कोतवाली में धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, प्रधान आरक्षक दिलीप भानु, ताराचंद पटेल, आरक्षक जगमोहन लाल ओग्रे, उत्तम सारथी की विशेष भूमिका रही है

Share
पढ़ें   बीजेपी की नजर आदिवासी वोट बैंक पर : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष पांच दिनों तक बस्तर संभाग के प्रवास पर रहेंगे, बस्तर में पार्टी को मजबूत करने दोनों बड़े नेता संभालेंगे मोर्चा

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed