तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीण पर दो भालू ने किया हमला, हालत नाजुक, जिला अस्पताल में भर्ती

छत्तीसगढ़

कवर्धा।भोरमदेव अभयारण्य क्षेत्र स्थित छपरी गांव के 55 वर्षीय पंचराम ध्रुर्वे तेंदुपत्ता तोड़ने जंगल गया था. इस दौरान करियाआमा शनि मंदिर के पास पंचराम का सामना भालू से हो गया. भालू के हमले के बाद वह किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब हुआ।

जिला अस्पताल में इलाज जारी

इस जानलेवा हमले में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था, जिसे डायल 112 की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज जारी है. भोरमदेव मंदिर से एक किलो मीटर पहले छपरी गांव में कुछ दिन पहले भी भालू को सड़क पार करते देखा गया था, जिसे ग्रामीणों ने जंगल की तरफ खदेड़ दिया था. क्षेत्र में भालू दिखने के बाद भी वन विभाग हरकत में नहीं आया और आज ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया।

Share
पढ़ें   रायपुरा चौक स्थित मां गौरी सेल्स एंड सर्विस का मालिक सट्टा खिलाते पकड़ा गया, गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय भेजा गया