11 May 2025, Sun 12:24:28 PM
Breaking

Kawardha: प्रदेश में पहली बार सत्र से पहले स्कूलों को बांटी गई यूनिफॉर्म और किताबें, बच्चों को जल्द मिलेगा लाभ

प्रमोद मिश्रा, कवर्धा 19 मई 2023

प्रदेश में पहली बार शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले ही स्कूलों में नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक व यूनिफॉर्म बांट दी गई है। दरअसल, ऐसा पहली बार हुआ कि स्कूल खुलने से पहले ही यह काम किया गया है। वहीं 16 जून को शाला प्रवेश उत्सव में बच्चों को पाठ्य पुस्तक व यूनिफॉर्म वितरण किया जाएगा।

कबीरधाम जिले के कक्षा एक से लेकर 8वीं तक के बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। नवीन शिक्षा सत्र में कक्षा पहली से 8वीं तक के सभी पात्र विद्यार्थियों को दो-दो सेट निःशुल्क यूनिफॉर्म का वितरण शाला प्रवेश के प्रथम दिन से ही किया जाना है। छत्तीसगढ़ राज्य हाथ करघा विकास व विपणन सहकारी संघ द्वारा यूनिफॉर्म तैयार की गई है। वहीं स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्देशित किया है कि यूनिफॉर्म वितरण का शाला प्रवेश के समय ही हो। हाथकरघा संघ द्वारा कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए संकुल स्तर पर वितरण कार्य के लिए गणवेश सेट के परिवहन के लिए जरूरी वाहनों का निर्धारण यथा समय पूर्व सुनिश्चित कर ली गई थी। कबीरधाम जिले में कक्षा एक से लेकर 8वीं तक के बच्चों की संख्या करीब 1.20 लाख है।

 

10वीं तक के बच्चों को मिलेगी पुस्तकें
विद्यार्थियों को शासन की ओर से निःशुल्क पाठ्य पुस्तक प्रदान किए जाने की प्रक्रिया पर तेजी से अमल शुरू कर दिया है। पाठ्यपुस्तक निगम के डिपो से पुस्तकें शासकीय, मान्यता प्राप्त तथा निजी स्कूलों के कक्षा 1 से लेकर 10वी तक के विद्यार्थियों के वितरण के लिए हाईस्कूलों व संकुलों को प्रदान की जा रही हैं। मुद्रित पुस्तकों को जिलों के डिपो में और वहां से हाई स्कूलों और संकुलों में भिजवाना शुरू कर दिया है।

Share
पढ़ें   कृष्ण जन्माष्टमी कसडोल : साणहा देव का पूजा अर्चना कर कसडोल नगर में यादव समाज ने मनाया कृष्ण जन्माष्टमी

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed